'जाना ना दिल से दूर' की मासूम विविधा का बदल गया है लुक, हिंदी नहीं मराठी फिल्मों का बन गई हैं बड़ा नाम, देखें तस्वीरें

‘नव्या..नए धड़कन नए सवाल’ से टीवी पर डेब्यू करने वाली शिवानी सुर्वे ने जाना ना दिल से दूर में विविधा के किरदार से पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन आज वह मराठी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
'जाना ना दिल से दूर' की मासूम विविधा का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर शो ‘जाना ना दिल से दूर' की विविधा कश्यप ने इस किरदार से सभी के दिलों को छू लिया था. विविधा का किरदार निभा कर घर-घर मशहूर हुईं इस अदाकारा नाम शिवानी सुर्वे है, जो मराठी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. शिवानी ने सीरियल ‘नव्या..नए धड़कन नए सवाल' से टीवी पर डेब्यू किया. इस शो में वह निमिषा के किरदार में नजर आई थीं, शो में सौम्या सेठ लीड रोल में थी, ‘नव्या' की पॉपुलैरिटी के बाद शिवानी को टीवी पर ढेरों मौके मिले.

हिंदी के साथ ही शिवानी सुर्वे ने मराठी टीवी शोज में भी काम किया. मराठी के पॉपुलर सीरियल देवयानी में वह लीड रोल में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement

साल 2019 में मराठी फिल्म ट्रिपल सीट से शिवानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. जनवरी 2023 में मराठी भाषा की थ्रिलर कॉमेडी फिल्म वालवी में शिवानी ने लीड रोल निभाया और इस फिल्म की खूब चर्चा हुई. परेश मोकाशी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिवानी के स्वप्निल जोशी, अनीता दाते और सुबोध भावे लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement

शिवानी बिग बॉस 2 मराठी में भी नजर आई थीं और थर्ड रनर अप भी रही थीं. टीवी पर चुलबुली सी दिखने वाली शिवानी रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं. शिवानी का इंस्टाग्राम अकाउंट खूबसूरत तस्वीरों से भरा हुआ है. 

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद Pakistani Spy पर धरपकड़, Youtuber Jyoti समेत कौन-कौन लपेटे में | India Army