शिवांगी जोशी टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. शिवांगी को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों की भी संख्या लाखों में है. एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में भी एक खास जगह बनाई है. शिवांगी फैन्स के साथ टच में रहने के लिए आए दिन अपने वीडियो व तस्वीरें साझा करती रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
शिवांगी जोशी का खूबसूरत डांस वायरल
शिवांगी जोशी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे अपने शो की को-स्टार्स के साथ ‘अंबरसरिया' गाने पर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सबसे पहले शिवांगी के हाथों में फूलों की डाली देखी जा सकती है. बाद में वे खड़े होकर गाने पर बड़ी ही अदायगी के साथ डांस करती है. इस वीडियो में शिवांगी की सादगी भी उनके फैन्स को खूब पसंद आ रही है. वीडियो पर अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ब्यूटीफुल गर्ल्स'. तो वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘लड़की पूरी लाइमलाइट ले गई'.
सीरत शेखावत का निभा रही हैं किरदार
शिवांगी जोशी ने अपने करियर की शुरुआत बेइंतेहा सीरियल से आयत हैदर के रूप की थी. इसके बाद वे बेगूसराय में पूनम ठाकुर' के रोल में नजर आईं. हालांकि असल मायने में पहचान उन्हें ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली. इस सीरियल में नायरा की मौत के बाद शिवांगी इन दिनों सीरत शेखावत के रोल में देखी जा रही हैं.