'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' में बेशक कार्तिक और नायरा की जोड़ी अलग हो रही है. लेकिन उनका रोमांस सोशल मीडिया पर अब भी वायरल हो रहा है, और उनके वीडियो कमाल का धमाल मचाते हैं. नायना यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में गाना गा रहे हैं. इस वीडियो को उनके फैन क्लब से शेयर किया है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' के शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कार्तिक यानी मोहसिन खान (Mohsin Khan) का वीडियो पुराना है लेकिन इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वैसे बता दें कि इन दिनों स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलता है' में बहुत ही दुख भरा ट्रैक चल रहा है. इस ट्रैक में नायरा की मौत को दिखाया गया है. इस तरह नायरा और कार्तिक के फैन्स इस बात को लेकर काफी परेशान हैं. यही नहीं, शो के प्रोड्यूसर राजन शाही भी इस ट्रैक से कतई खुश नहीं थे और उन्हें नायर की मौत बिल्कुल भी पसंद नहीं थी.
लेकिन जब से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' के इस ट्रैक को दिखाया जाने लगा है, इस सीरियल के फैन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. वैसे भी मोहसिन खान ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है जिसमें वह उस बस में नजर आ रहे हैं, जिसमें नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की मौत होती है. इस तरह आने वाले समय में कार्तिक और नायरा के फैन्स के लिए बहुत ही मजेदार मसाला देखने को मिलने वाला है.