बिग बॉस 18 का फिनाले बस दो दिन दूर है. 19 जनवरी 2025 को होने जा रहा सलमान खान के रियलिटी शो के इस सीजन के फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 6 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह हैं. जबकि लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शिरोड़कर की बिग बॉस हाउस से नम आंखों से विदाई हुई. जहां विवियन डीसेना से लेकर चुम दरंग के आंखों में आंसू नजर आए. इसी बीच एक्ट्रेस का लॉगआउट वीडियो मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह किसे विनर बनते हुए देखना चाहती हैं. जबकि यह भी बताया कि वह किससे जिंदगी में नहीं मिलना चाहती.
वीडियो में शिल्पा शिरोड़कर कहती हैं. पता था आज किसी ना किसी का तो एलिमिनेशन होगा. अगर मैं आज इविक्ट नहीं होती तो मेरे दिमाग में वैसे भी तीन नाम थे. ईशा, रजत और मैं. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि ईशा एक स्ट्रॉन्गेस्ट प्लेयर नहीं थी. मैं चाहूंगी कि चुम ये ट्रॉफी जीते क्योंकि उसकी पहले दिन से अब तक की जर्नी विश्वसनीय रही है. वह सुपर स्ट्रॉन्ग लड़की हैं. आगे वह रजत के लिए कहती हैं, मैं उनकी फैन नहीं हूं और ना कभी थी.
आगे वह कहती हैं, ‘मुझे ऐसा लगता है कि ईशा की कुछ-कुछ चालाकियां हैं, जिनकी घर में जरूरत नहीं है. जैसे कि ईशा जब किसी मुद्दे में अपना प्वाइंट रखती हैं तब उनकी बॉडी लैंग्वेज काफी बदल जाती है. वो अविनाश और विवियन को लेकर काफी पजेसिव हैं. मेरी और रजत की घर में कभी नहीं बनी. रजत अपनी एक साइड दिखाते हैं जो शायद जनता को बहुत पसंद आता होगा। उन्हें लगता होगा कि रजत मासूम और चुलबुले हैं लेकिन वह ऐसे नहीं हैं. उनकी शायरियां फैंस को पसंद होंगी लेकिन घरवालों को पसंद नहीं आती हैं.''इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह रजत जैसे इंसान से जिंदगी में उन्हें रिश्ता रखना चाहिए.