'झलक दिखला जा' में दिखेगा अंगूरी भाभी का नया अंदाज, डांस प्रोमो देखकर फैंस के यूं आए रिएक्शन

एक्टिंग के साथ ही अब शिल्पा डांस में भी अपना हाथ आजमाने जा रही हैं. शिल्पा को डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के अगले सीजन में देखा जाएगा. जब शिल्पा ने भाबीजी घर पर हैं शो को छोड़ा था तो उनके फैंस काफी निराश हुए थे, लेकिन अब एक बार फिर वे एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
झलक दिखला जा के ताजा सीजन में दिखेंगी शिल्पा शिंदे
नई दिल्ली:

भाबीजी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में अपने खास अंदाज और दमदार एक्टिंग की वजह से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अब अपने करियर को नई दिशा दे रही हैं. एक्टिंग के साथ ही अब शिल्पा डांस में भी अपना हाथ आजमाने जा रही हैं. शिल्पा को डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के अगले सीजन में देखा जाएगा. जब शिल्पा ने भाबीजी घर पर हैं शो को छोड़ा था तो उनके फैंस काफी निराश हुए थे, लेकिन अब एक बार फिर वे काफी एक्साइटेड हैं.

प्रोमो में कमाल का डांस करती दिखी शिल्पा

कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर शो के प्रोमो की झलक शेयर की है, जिसमें ब्लू कलर के शाइनी आउटफिट में शिल्पा शिंदे शानदार डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. झलक दिखला जा का अगला सीजन, 3 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. शो का प्रसारण शनिवार और रविवार शाम आठ बजे किया जाएगा. चैनल की ओर से शेयर किए गए प्रोमो पर कमेंट करते हुए शिल्पा के फैंस लंबे समय बाद उन्हें टीवी पर देखने को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. कुछ फैंस ने तो अभी से शिल्पा को विनर भी घोषित कर दिया है.

Advertisement

अंगूरी भाभी बन घर-घर में बना ली थी जगह

बता दें कि  टीवी सीरियल भाभी (2002-08) में निगेटिव रोल निभाने पर शिल्पा सुर्खियों में आई. इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘कभी आये ना जुदाई' (2001-03) में काम किया. सीरियल संजीवनी (2002-05) और ऐतिहासिक नाटक "आम्रपाली" (2002) में दमदार अभिनय कर शिल्पा शिंदे टीवी की दुनिया पर छा गईं. हालांकि सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी और घर-घर में पहचान उन्हें शो ‘भाभी जी घर पर हैं' से मिली. अंगूरी भाभी के भूमिका के लिए वह बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गईं. उनका तकिया कलाम ‘सही पकड़े हैं', लोगों के जुबान पर छा गया, लेकिन मेकर्स के साथ अनबन के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Rohingya Controversy: जब BJP और AAP के प्रवक्ता ने एक दूसरे पर निकाली भड़ास