'Kanta Laga' गाने पर दिखा शिल्पा शेट्टी का स्वैग, नेहा और टोनी कक्कड़ के साथ झूमकर नाचीं एक्ट्रेस, देखें Video

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का एक धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है इस वीडियो में वे टोनी और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिल्पा शेट्टी ने नेहा और टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर किया कांटा लगा कर धमाकेदार डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. इस दौरान उनके कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. बता दें कि शिल्पा इन दिनों सुपर डांसर के शो में बतौर नजर आ रही हैं. जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे टोनी और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के गाने पर धमाकेदार स्टेप्स करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

दिखा शिल्पा का देसी स्वैग
हाल ही में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) भाई टोनी कक्कड़ के साथ 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के शो में अपने नए गाने 'कांटा लगा' (Kanta Laga) के प्रमोशन के लिए गई थीं. शो का एक वीडियो टोनी कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा का देसी अंदाज और धमाकेदार एक्सप्रेशन फैंस के दिलों को छू रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी, टोनी और नेहा के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैंस का खास रिएक्शन देखा जा सकता है. अब तक इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

फैंस पर छाया कांटा लगा का स्वैग 
आपको बता दें कि 'कांटा लगा (Kanta Laga)'गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में नेहा कक्कड़, हनी सिंह और टोनी कक्कड़ के गाने का धमाकेदार का स्वैग दिख रहा है. इस म्यूजिक वीडियो में नेहा कक्कड़ के डांस स्टेप्स भी देखने को मिल रहे हैं. साथ ही टोनी और हनी सिंह की रैप ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं. यह गाना 8 सितंबर को रिलीज कर दिया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!
Topics mentioned in this article