शिल्पा शेट्टी का 'सुपर डांसर 4' के सेट पर हुआ जोरदार स्वागत, यूं इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

शिल्पा शेट्टी लंबे समय के बाद अपने शूट पर लौटी हैं. एक्ट्रेस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' के शो में बतौर जज नजर आती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिल्पा शेट्टी हुईं इमोशनल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे समय के बाद अपने शूट पर लौटी हैं. बता दें कि शिल्पा रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' के शो में बतौर जज नजर आती थीं, लेकिन पिछले महीने उनके पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म निर्माण के मामले में गिरफ्तारी के बाद शिल्पा ने शूटिंग और सोशल मीडिया से दूरिया बढ़ा ली थीं. वहीं, अब एक लंबे समय के बाद शिल्पा को सुपर डांसर 4 के शूट पर जाते हुए स्पॉट किया गया. इस शो को री-ज्वॉइन करने के बाद उनके कई वीडियो और फोटो लगातार वायरल हो रहे हैं. 

सेट पर जाते ही इमोशलन  हुईं शिल्पा 
सोर्स की माने को जैसे ही शिल्पा सुपर डांसर के सेट पर पहुंचती हैं वहां उनका शानदार स्वागत किया जाता है. सभी कंटेस्टेंट उन्हें आकर घेर लेते हैं. वे बताते हैं कि उन्होंने शिल्पा को सेट पर कितना मिस किया. सभी लोगों का प्यार देख शिल्पा इमोशनल हो जाती हैं और रोना शुरू कर देती हैं, शिल्पा को रोता देख सभी उन्हें गले लगा लेते हैं. खबरों की माने तो इस शो के मेकर्स लगातार शिल्पा से जुड़े रहे थे, वे शिल्पा का शो को दोबारा ज्वॉइन करने को लेकर बात कर चुके थे. वहीं शिल्पा भी सब भुला कर अपने पुराने कॉन्फिडेंस के साथ इस शो में वापस आईं. 

Advertisement

सुपर डांसर के सेट पर गीत ने बांधी शिल्पा को राखी 
शो में इसके अलावा कई एंगल देखने को मिले सेट पर रक्षाबंधन का सेलीब्रेशन भी किया गया जहां गीता कपूर ने शिल्पा शेट्टी को राखी बांधी उन्होंने कहा कि 'शिल्पा उनके लिए खास हैं. इस शो ने उन्हें एक बहन दी है.' गीता के इस प्यार को देखकर शिल्पा कहती हैं कि 'मैं तुम्हें कभी छोडकर नहीं जाऊंगी'. सोशल मीडिया पर दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस शो को गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बासु जज करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India के खिलाफ ISI की खतरनाक साज़िश, वेस्ट एशिया से नेपाल फिर भारत तक नेटवर्क, NDTV के पास दस्तावेज
Topics mentioned in this article