शिल्पा शेट्टी ने फराह खान और गीता कपूर संग स्टेज पर मचाया धमाल, 'देसी गर्ल' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस

रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में एक बार फिर 'देसी गर्ल' गाने ने धमाल मचा दिया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शेट्टी, फराह खान और गीता कपूर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. तीनों का ये मस्ती भरा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
शिल्पा शेट्टी, फराह खान और गीता कपूर का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का सुपरहिट ट्रैक 'देसी गर्ल' तो आप सभी को याद ही होगा. देसी गर्ल के डांस मूव्स ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. अब रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' में एक बार फिर इस गाने ने धमाल मचा दिया है. शो के  लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शेट्टी, फराह खान और गीता कपूर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. तीनों का ये मस्ती भरा डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी को नागिन डांस करते देखना बेहद मजेदार है.

जब शिल्पा शेट्टी देसी गर्ल पर करने लगीं नागिन डांस

'Sonytvofficial' इंस्टाग्राम अकाउंट से एक जबरदस्त वीडियो पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी 'देसी गर्ल' गाने में ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. रेड रैपअप साड़ी में शिल्पा की खूबसूरती और उनका परफेक्ट बॉडी फिगर किसी के भी होश उड़ा सकता है. वहीं उनके साथ डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और कोरियोग्राफर गीता कपूर भी मस्ती में थिरकते हुए देखी जा सकती हैं. मौका था डांस दीवाने शो के लेटेस्ट एपिसोड का जिसमें शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ गेस्ट जज बनकर आईं फराह खान मस्ती में झूमती हुई नजर आ रही हैं. जजेज  के साथ इस गाने में शो के होस्ट ऋत्विक धंजानी और मामा जी के नाम से मशहूर पारितोष त्रिपाठी भी ठुमके लगा रहे हैं. ये डांस और भी ज्यादा मजेदार तब हो गया जब इसमें फराह खान हुक अप स्टेप के साथ नागिन डांस करने लगती हैं और उन्हें फॉलो करते हुए शिल्पा शेट्टी भी 'देसी गर्ल' गाने पर नागिन डांस करने लग जाती हैं. वीडियो में फराह खान ने ब्लू कलर का सूट और गीता कपूर ऑफ व्हाइट सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

पुराने अंदाज में लौटीं शिल्पा शेट्टी

अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी काफी वक्त तक शो में नजर नहीं आई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी, लेकिन अब एक बार फिर शिल्पा शेट्टी अपने पुराने अंदाज में लौटते हुई नजर आ रही हैं. 'सुपर डांसर 4' के स्टेज पर शिल्पा शेट्टी को जमकर डांस, मस्ती और धमाल करते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले उनके 'टच इट' गाने पर भी डांस मूव्स देखने को मिले थे. हालांकि शो में लौटने के बाद शुरुआत में शिल्पा काफी गुमसुम नजर आ रही थीं लेकिन उन्हें वापस हंसते मुस्कुराते देखकर फैंस काफी खुश हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ring Road Murder Case: Shubha Shankarnarayan की सजा बरकरार, क्यों बढ़ रहे ऐसे मामले | Supreme Court