शिल्पा शेट्टी और गीता कपूूर ने 'माणिके मगे हिते' सॉन्ग पर यूं किया लाजवाब डांस, देखें Video

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) का यह डांस वीडियो खूब पंसद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapur) अक्सर डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' के सेट पर मस्ती करती नजर आती हैं. अब इन दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे श्रीलंकाई सॉन्ग 'माणिके मगे हिते' पर डांस करते देखा गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर श्रीलंकाई सिंगर योहानी के गाने पर बिल्कुल हटकर स्टेप्स करती दिख रही हैं, इस वीडियो को फैंस से खूब सारा प्यार मिल रहा है. 

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ से लेकर कई सेलिब्रिटीज श्रीलंकाई सिंगर योहानी के वायरल सॉन्ग 'माणिके मगे हिते'  पर वीडियो बना चुके हैं. अब एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Japur) ने भी इस गाने पर वीडियो बनाया है. हालांकि इन दोनों का डांस कुछ अलग है. शिल्पा और गीता 'माणिके..' गाने पर पूरी नजाकत के साथ क्लासिकल डांस कर रही हैं, जो बड़ा ही खूबसूरत लग रहा है.

Advertisement

ये वीडियो 'डांस दीवाने 4' के सेट पर बनाया गया है. इसमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पिंक कलर का लहंगा और गीता कपूर (Geeta Japur) ब्लू कलर का सरारा सूट पहने नजर आ रही हैं. शिल्पा ने बालों को बांधा हुआ है, जो उनके ट्रेडिशनल स्टाइल को कंप्लीट कर रहा है. शिल्पा और गीता के इस डांस की तारीफ तो हो ही रही है, लेकिन वहीं कुछ यूजर्स शिल्पा को ट्रोल भी कर रहे हैं. शिल्पा के पति राज कुद्रा को लेकर एक्ट्रेस को इन दिनों ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है.  इस गाने पर टाइगर श्रॉफ का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. वहीं हाल ही में एक एयर होस्टेस ने फ्लाइट में इस गाने पर वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया. इस गाने को श्रीलंकाई सिंगर योहानी दिलोका डी सिल्वा (Yohani Diloka De Silva's) ने गाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत