शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता के लिए अनोखे अंदाज में मांगे वोट, बोला शाहरुख खान का यह डायलॉग

बिग बॉस में शमिता शेट्टी तीसरी पारी खेल रही हैं. इससे पहले वह 2009 में बिग बॉस 3 और बिग बॉस ओटीटी में नजर आ चुकी हैं. उनकी बहन शिल्पा शेट्टी उन्हें जिताने के लिए जी-जान लगाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता शेट्टी के लिए मांगे वोट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. बिग बॉस हाउस में देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई, राखी सावंत, अभिजीत बिचुकले, शमिता शेट्टी, उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बचे हैं और उनके बीच मुकाबला चल रहा है. शमिता शेट्टी को जिताने के लिए अब उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. शिल्पा शेट्टी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से लगातार शमिता शेट्टी के लिए वोट अपील कर रही हैं, और अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है. 

शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता शेट्टी के लिए वोट मांगने वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी टीम के साथ चिल्ला रही हैं. इस वीडियो में वह अपनी पूरी टीम के साथ वोट अपील कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लिखा है, 'कहते हैं अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो...तो सारी कायनात (और तुम्हारी टीम) उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है. वोट फॉर शमिता शेट्टी.'

बता दे कि बिग बॉस में किस्मत आजमाने का शमिता शेट्टी का यह तीसरा मौका है. 42 वर्षीय शमिता शेट्टी सबसे पहले बिग बॉस 3 में 2009 में आई थीं. जिसमें वह 42वें दिन शो से चली गई थीं. इसके बाद वह 2021 में बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं और वह सेकंड रनरअप रही हैं. इसके बाद अब वह बिग बॉस 15 में भी नजर आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर फिर पहुंची पुलिस की टीम | Saif Ali Khan Discharge | News Headquarter