एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू को तैयार हैं मशहूर यूट्यूबर-इन्फ्लुएंसर शिफा मेमन, बोलीं- प्राउड फील कर रही हूं 

शिफा मेमन को सोशल मीडिया पर 4.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. खबर है कि शिफा जल्द ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू करने को तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभिनय की दुनिया में कदम रख रहीं शिफा मेमन
नई दिल्ली:

इन दिनों मनोरंजन की जगत में यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स का बोलबाला है. एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान जैसे जाने-माने चेहरों ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. इन लोगों को एक बहुत बड़ी संख्या में लोग फॉलो भी करते हैं. ऐसा ही एक नाम हैं शिफा मेमन  का, जो पॉपुलर यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर हैं. खबर है कि शिफा जल्द ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू करने को तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिफा बहुत जल्द 'लव अफेक्शन' नाम की एक वेब सीरीज में दिखाई देंगी.

शिफा मेमन को सोशल मीडिया पर 4.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. शिफा की ये वेब सीरीज लव रिलेशन पर आधारित होगी. वेब सीरीज में कोलकाता और मुंबई से जुड़ी लव स्टोरी लोगों को देखने को मिलेगी. हालांकि शिफा ने अपने इस प्रोजेक्ट को गुप्त ही रखा था, लेकिन फैन्स उनके सोशल मीडिया को देख अंदाजा लगा चुके थे कि वे कुछ बड़ा करने वाली हैं. 

शिफा मेमन की वेब सीरीज की शूटिंग कोलकाता, मुंबई और दुबई जैसे शहरों में हुई है. शिफा के फैन्स उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए शिफा कहती हैं, 'ये मेरी शुरुआत है और अभी काफी लंबा सफर तय करना है. मेरी खुशनसीबी है कि इतने अच्छे वेब सीरीज में काम करने का मुझे मौका मिला. मेहनत तो चलती रहेगी लेकिन खुद पर भी प्राउड फील करती हूं'. 

Featured Video Of The Day
Delhi News: AAP Government की Tirth Yatra Yojana ने 87 हजार से ज्यादा Old Age Persons को कराया दर्शन