'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से दो महीने पहले रातोंरात बाहर हुए थे शहजादा धामी, अब इमोशनल होते हुए बोले- 'ऐसा क्या...'

रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल एक बार फिर तब सुर्खियों में आ गया था जब शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकाल दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये रिश्ता क्या कहलाता है' से निकाले जाने के 2 महीने बाद शहजादा धामी ने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. ये शो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही में एक बार फिर शो सुर्खियों में बना था जब शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकाल दिया गया था. शो के प्रोड्यूसर राजन शाही इस पर खुलकर बात कर चुके थे लेकिन शहजादा ने चुप्पी साधी हुई थी. अब उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में शो से निकाले जाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें सबके सामने बेइज्जत किया गया. जो उनके साथ बर्ताव किया गया वो गलत था.

मेरे पेरेंट्स के बारे में गलत बोला 

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शहजादा ने बताया कि मुझसे उन्होंने बात ही नहीं की. मुझे लगा बात करेंगे कोई दिक्कत हुई है तो. मगर एक दिन मुझे कॉल आया और सेट पर बुलाया जाता है 18 मार्च को. मुझे कहा गया कि एक तुरंत मीटिंग बुलाई गई है. मैं जाता हूं मैं बैठता हूं. राजन सर आकर बोलना स्टार्ट करते हैं. उन्होंने गुस्से में बहुत कुछ बोला लेकिन मैंने उन्हें एक भी जवाब नहीं दिया. क्योंकि मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. बहुत इज्जत करता था मैं उनकी. अब इज्जत तो करता हूं लेकिन उन्होंने जो शब्द बोले. उन्होंने मेरी परवरिश के बारे में बोला. आप इनडायरेक्टली मेरे माता-पिता के बारे में बोल रहे हो. हर कोई अपनी मां की बहुत इज्जत करता है. मैं भी करता हूं, सर भी करते थे.

Advertisement



ऐसा क्या कर दिया मैंने

शहजादा ने आगे कहा- जब मैंने सुना ना कि उन्होंने मेरे पेरेंट्स को लेकर बोला तो मुझे लगा ऐसा क्या कर दिया मैंने कि आप मेरे घरवालो तक पहुंच गए. उसके बाद मुझे बहुत हर्ट हुआ.

Advertisement

LIVE Lok Sabha Election Results 2024

LIVE Lok Sabha Election MAP 2019 vs 2024:

LIVE Lok Sabha Election Heavyweights:

LIVE Lok Sabha Election Alliance-wise Results:

LIVE Lok Sabha Election Party Results:

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Mumbai के मानखुर्द इलाके में कबाड़ गोदाम में लगी आग