VIDEO: भारती सिंह के बेटे 'गोला' को गोद में लिए शादी में घूमती दिखीं शहनाज गिल, वीडियो देख फैंस को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद

एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे लक्ष्य यानी गोला को गोद में लिए घूमती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारती सिंह के बेटे गोला के साथ दिखीं शहनाज गिल
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस शहनाज गिल आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वहीं इन दिनों वह अपने गाने घनी सयानी को लेकर फैंस के बीच चर्चा में आ गई हैं. हालांकि उनकी क्यूट वीडियोज और फोटोज आज भी फैंस को बेहद अच्छी लगती हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर रोजाना नई वीडियो देखने को मिलती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे लक्ष्य यानी गोला को गोद में लिए घूमती दिख रही हैं.

गोला के साथ दिखी शहनाज की बौंडिंग

हाल ही में एक्ट्रेस शहनाज गिल एक शादी में पहुंची थीं, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान भारती सिंह के बेटे लक्ष्य यानी गोला और पति हर्ष लिंबाचिया के साथ नजर आईं. वहीं गोला को देखते ही एक्ट्रेस से रहा नहीं गया और वह उन्हें गोद में लेकर शादी में इधर उधर घूमती नजर आईं. हालांकि भारती सिंह का बेटा भी शहनाज के साथ कंफर्टेबल होता हुआ दिखा. शहनाज गिल की ये वीडियो देखकर फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गई है. वहीं कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- अगर सिद्धार्थ शुक्ला होते तो वह शहनाज के साथ कितने अच्छे लगते.     

Advertisement
Advertisement

बता दें, शहनाज गिल की बौंडिंग भारती सिंह के बेटे गोला के साथ काफी खास है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आते हैं. वहीं शहनाज, गोला पर अक्सर लाड लडाती नजर आती हैं, जिसकी वीडियो भारती सिंह या खुद शहनाज गिल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. वहीं सिडनाज की बात करें तो बिग बॉस 13 से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी सिडनाज के नाम से फेमस हैं और आज भी फैंस को शहनाज को देखकर सिद्धार्थ की याद आ जाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill