शहनाज गिल घर में फूट-फूट कर रोती आईं नजर, बोलीं- क्या पता था बर्तन धोने पड़ जाएंगे

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में वे बर्तन धोती और रोती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शहनाज गिल घर में बर्तन धोती आईं नजर
नई दिल्ली:

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने अंदाज के लिए मशहूर हैं. उनकी क्यूटनेस और उनका ये अंदाज फैंस के दिलों को छू जाता है. बिग बॉस 13 के बाद तो मानो वे लोगों के दिलों पर राज करने लगी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शहनाज इतनी पॉपुलर हैं कि उनके नए के साथ-साथ पुराने वीडियो भी इंटरनेट पर छा जाते हैं. शहनाज ने भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन उन्होंने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया है. 

यूं बर्तन धोती आईं नजर
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Video) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे कहती दिख रही हैं कि 'मैंने सोचा था कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद मेरे लाखो करोडों फैंन मुझे घेर लेंगे. ऑटोग्राफ दे दे कर मेरे हाथ थक जाएंगे, लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरे बर्तन धोते धोते मेरे हाथ थकेंगे.' इसके बाद वे गुस्सा करती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो फैंस को खास पसंद आ रहा है. 

Advertisement

15 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म 
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज ने सोशल मीडिया से दूरिया बना ली हैं, जिसके बाद उनके फैंस उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. बीते दिनों उनकी फिल्म 'हौसला रख' का ट्रेलर भी आउट हुआ था. जिसपर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है. वहीं अब फैंस इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज की जाएंगी.

Advertisement

यह वीडियो भी देखें : सोहा अली खान की बेटी इनाया की बर्थडे पार्टी में दोनों बेटों के साथ दिखीं करीना

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: India Pakistan Ceasefir | Operation Sindoor | Omar Abdullah | Asaduddin Owaisi