सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पिंक पटियाला सलवार में स्पॉट हुईं शहनाज गिल, पंजाबी लुक पर फिदा हुए फैन्स

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का यह लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. बता दें, काफी समय के बाद दोनों का यह रीयूनियन देखने को मिला है. वीडियो में शहनाज पिंक पटियाला सूट में काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस के घर में जाएंगे शहनाज और सिद्धार्थ
नई दिल्ली:

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैन्स बिग बॉस 13 के टाइम से पसंद करते आए हैं. दोनों को एक साथ देखना आज भी फैन्स को बहुत पसंद आता है. दोनों के बीच की क्यूट केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत लेती है. इसी क्रम में सिद्धार्थ और शहनाज का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. काफी दिनों के बाद दोनों का यह रीयूनियन देखने को मिला है, जिसे जनके फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.  

बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें शहनाज और सिद्धार्थ साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जहां शहनाज गिल पिंक पटियाला सलवार सूट के साथ ऑरेंज दुपट्टे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी ब्लैक जींस, ब्लैक शॉर्ट कुर्ता और उसके ऊपर लेदर की ब्लैक जैकेट में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. शहनाज नें कानों में बड़े-बड़े झुमके और हाथों में चूड़ियां डाली हुई हैं. खुले बालों में शहनाज का यह देसी पंजाबी लुक देखते ही बन रहा है.

Advertisement

सिद्धार्थ और शहनाज के इस वीडियो को कुछ ही देर में 27 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. आपको बता दें कि दोनों का यह रीयूनियन बिग बॉस के घर में जाने के लिए है. दोनों जल्द ही ओटीटी  प्लेटफार्म वूट पर स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं. इस खबर के सामने आने के बाद दोनों के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. गौरतलब है कि काफी समय के बाद सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी एक साथ नजर आई है.

Advertisement

इस रेयर कैंसर के अब तक आएं हैं सिर्फ 81 केस! रोंगटे खड़े कर देगी सरवाइवर की कहानी... Watch Video-


Featured Video Of The Day
Punjab-Haryana Water Dispute: पंजाब-हरियाणा जल विवाद क्या है? क्यों हुआ? | Explainer | NDTV India