सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी संग नजर आईं शहनाज गिल, देखें Photos

शहनाज गिल की कई फोटोज वायरल हो रही है, जिसमें वो सिद्धार्थ की मम्मी संग नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
शहनाज गिल की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

टीवी और फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को यहां परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. चालीस वर्ष की उम्र में उनके अचानक निधन से फिल्म जगत सदमे में है. टेलीविजन धारावाहिक 'बालिका वधू' से घर-घर पहचान बनाने वाले और 'बिग बॉस सीजन-13' के विजेता रहे अभिनेता को बृहस्पतिवार की सुबह दस बजकर 20 मिनट पर जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उनका अंतिम संस्कार ओशिवरा शव दाहगृह में किया गया, जहां बाहर में काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे. इस दौरान शहनाज गिल भी मौजूद रहीं. उनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो सिद्धार्थ की मम्मी संग नजर आ रही हैं.

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी रीता शुक्ला एक साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. इससे पहले शहनाज की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें वो काफी रोती बिलखती नजर आईं. बता दें कि अभिनेता का पार्थिव शरीर अपराह्न करीब एक बजकर 20 मिनट पर कूपर अस्पताल से रवाना हुआ और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच लोग उनकी अंतिम झलक पाने को बेताब थे.

Advertisement

शव दाहगृह के अंदर शुक्ला की मां रीता और उनके सहकर्मी अभिनेता अली गोनी, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, माहिरा खान, अभिनव शुक्ला, जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज आदि मौजूद थे. शुक्ला की मित्र और उनकी महिला मित्र बताई जा रही शहनाज गिल शव दाहगृह अपने भाई के साथ पहुंचीं. शहनाज और शुक्ला की मुलाकात 'बिग बॉस सीजन-13' के दौरान हुई थी और दोनों काफी लोकप्रिय युगल बन गए थे. कार से उतरते वक्त शहनाज रो रही थीं और उनका भाई उन्हें सांत्वना दे रहा था. इसके बाद पुलिसकर्मी और उनके भाई उन्हें शव दाहगृह के अंदर ले गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir ने NDTV को बताया अपना पूरा सियासी प्लान, कहा- नहीं छोड़ेंगे बच्चों को पढ़ाना