शहनाज गिल के दिल में अब भी है सिद्धार्श शुक्ला को खोने का दर्द, लेटेस्ट वीडियो देख फैन्स को भी आई सिडनाज की याद

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ऐसे नाम हैं जो बिग बॉस के इतिहास में काफी गहरे छप चुके हैं. फिलहाल शहनाज का एक वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद दोबारा इन दोनों की चर्चा शुरू हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी भुला नहीं पाईं शहनाज गिल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की कहानी का कौन मुरीद नहीं है? कई लोगों ने शहनाज और सिद्धार्थ के लिए बिग बॉस का वह सीजन बार-बार देखा है. वे अजनबी के तौर में घर में आए और दोस्त बन गए. ये दोस्ती घर में खास साबित हुई और हमने देखा कि कैसे उन्होंने एक-दूसरे का साथ दिया. सिद्धार्थ हमेशा शहनाज का ख्याल रखते थे जैसे वह उनकी बच्ची हो. शहनाज उनसे बेहद प्यार करती थीं और उनके लिए बहुत ज़्यादा पजेसिव भी थीं. वे साथ में बेहद क्यूट लगते थे और उनके सभी फैन्स उन्हें प्यार से सिडनाज कहने लगे थे. उनकी कहानी बिग बॉस 13 का मेन अट्रैक्शन बन गई.

लोग अभी भी उस सीजन को सिर्फ सिडनाज को देखने के लिए देखते हैं. शो के बाद उन्होंने साथ में कई म्यूजिक वीडियो किए और हमने उन्हें साथ में समय बिताते देखा. कहा जा रहा था कि वे शादी भी करने वाले हैं लेकिन सिद्धार्थ के अचानक निधन ने सबका दिल तोड़ दिया.

आज भी सिद्धार्थ से प्यार करती हैं  शहनाज !
यह लिखते हुए आज भी अजीब लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब नहीं रहे. जब सिद्धार्थ इस दुनिया से गए तो शहनाज टूट चुकी थीं और उन्हें उस डिप्रेशन से बाहर आने में काफी समय लगा. हालांकि वह मजबूती से उभरी हैं और खुशी-खुशी आगे बढ़ रही हैं और अपने सपनों को पूरा कर रही हैं. अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हम शहनाज गिल को एक माइंड रीडर से बात करते हुए देखते हैं. माइंड रीडर शहनाज से किसी ऐसे शख्स को इमैजिन करने के लिए कहती हैं जिसे उन्होंने प्यार किया है, प्यार करती हैं और प्यार करती रहेंगी और जिसका वह बहुत सम्मान करती हैं. माइंड रीडर फिर उसे बताती है कि उसके दिमाग में जो नाम है वह S से शुरू होता है.

Advertisement
Advertisement

जब माइंड रीडर ने अंदाजा लगाया कि यह सिद्धार्थ शुक्ला हैं तो शहनाज हैरान और इमोशनल हो गईं. इस वीडियो ने सिडनाज के हर फैन को भावुक कर दिया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज अपने करियर में अच्छा कर रही हैं. वह किसी का भाई किसी की जान और थैंक यू फॉर कमिंग जैसी फिल्मों में नजर आईं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur में दिल दहलाने वाली वारदात, इंजीनियरिंग के छात्र ने मां-बाप का किया मर्डर | Metro Nation @10