मैग्जीन के कवर पर शहनाज गिल की धूम, विदेशी अवतार में Photo हुई वायरल

शहनाज गिल ने फिल्मफेयर के कवर पेज के लिए शूट किया है. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शहनाज गिल का ग्लैमरस लुक वायरल
नई दिल्ली:

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल में दिन पर दिन एक खूबसूरत बदलाव देखने को मिल रहा है. बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद उनमें एक जबरदस्त ट्रांजेक्शन आया है. जिसे देखकर फैंस और सेलेब्स भी हैरान हैं. वहीं हाल ही में वायरल हो रहीं शहनाज गिल की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहनाज ने अपनी पर्सनेलिटी को बनाने में कितनी मेनहत की है. सोशल मीडिया पर वायरल रहीं शहनाज की तस्वीरें फैंस के ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. दरअसल उन्होंने फेल्मफेयर के लिए शूट करवाया है जिसे लेकर वे चर्चाओं में हैं. 

देखते रह जाएगें शाहनाज का ये लुक
जी हां, पंजाब की कटरीना यानी कि शहनाज गिल ने फिल्मफेयर के कवर पेज के लिए शूट किया है. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. शहनाज के इस ग्लैमरस लुक से नजरें हटा पाना काफी मुश्किल है. वायरल हो रही शहनाज की इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उन्होंने ब्लैक ट्रांसपेरेंट मिडी पहनी हुई है. साथ ही व्हाइट शाइनी खुले बेबी कट हेयर और न्यूड मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स ने भी शहनाज की दिल खोल कर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

जल्द नजर आने वाली हैं फिल्मों में
शहनाज गिल पंजाबी सिंगर हैं. जिन्होंने बिग बॉस के सीजन 13 में हिस्सा लिया था और फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. शो में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री लोगों के दिल को छू गई. शहनाज के काम की बात करें तो वे अब जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ 'हौसला रख' फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग कनाडा में हुई है. शहनाज के फैंस उनकी फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article