शहनाज गिल ने अंग्रेजी गाने पर दिए किलर एक्सप्रेशन, फैन ने कहा- हॉलीवुड वाइब्स...देखें Video

शहनाज गिल ने अपना एक ‘बिहाइंड द सीन’ वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक अंग्रेजी गाने पर खूब मस्ती करते हुए देखी जा सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शहनाज गिल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में नजर आते ही अपने चुलबुले नेचर से लोगों का दिल जीत लिया था. बिग बॉस से शहनाज को इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली कि आज वे पूरे देश के दिलों में बस गई हैं. सोशल मीडिया पर भी शहनाज के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं शहनाज भी आए दिन अपने फैन्स के लिए अपने नए-नए वीडियो डालती रहती हैं. शहनाज का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने किलर अंदाज से लोगों का दिल चुरा रही हैं.

शहनाज गिल ने शेयर किया ‘बिहाइंड द सीन' वीडियो

शहनाज गिल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनकी भरपूर मस्ती देखने को मिल रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘Love you like a love song' गाना चल रहा है. वीडियो में वे कभी अपने बालों से खेलती हुई दिखाई दे रही हैं तो कभी कंघी को माइक बनाकर गा रही हैं. शहनाज गिल बिहाइंड द सीन क्या करती हैं, उसकी एक झलक उन्होंने अपने फैन्स को दिखा दी है. इसे शेयर करते हुए वे लिखती है, ‘Bts ऑफ माय शूट'. शहनाज के वीडियो को फैन्स खूब लाइक व शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो को मिले 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स

शहनाज के वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘किन्नी सोणी कुड़ी'. एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘हमारा दिन कितना भी खराब क्यों न हो, आपका वीडियो देखने के बाद चेहरे पर स्माइल आ जाती है'. तो वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो देखने के बाद ‘हॉलीवुड वाइब्स' कमेंट किया है. कुल मिलाकर फैन्स उनके इस चुलबुले अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri के Statement पर BJP Workers का तीखा जवाब, Priyanka Gandhi पर क्या बोलीं?