फोटो ले रहे कैमरामैन पर शहनाज गिल को आया गुस्सा, बोलीं- इसे बंद कर पहले...देखें Video

शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका स्टाइलिश लुक देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शहनाज गिल वायरल वीडियो
नई दिल्ली:

शहनाज गिल के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर धूम मचाते हैं. कभी अपने डांस वीडियो को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर शहनाज अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. शहनाज के फैन्स उनकी हर अदा से प्यार करते हैं. शहनाज चाहे गाना गाएं या किसी पर गुस्सा करें #Shehnaazians को सब पसंद आता है. इसी क्रम में शहनाज गिल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे उनके फैन्स भरपूर प्यार दे रहे हैं. इस वीडियो में उनका स्टाइल भी देखने लायक है.

शहनाज गिल को आया गुस्सा

शहनाज के इस वीडियो को जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप आर ब्लैक एंड व्हाइट स्कर्ट में मुंह पर मास्क लगाए बाहर निकलती हैं. शहनाज ने अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए गले में एक हेवी ज्वेलरी पीस डाला है. वीडियो में शहनाज की अदाएं देखने लायक हैं. शहनाज पहले खड़े होकर फोटोज के लिए पोज देती हैं और फिर फैन्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाती हैं. बाद वे कैमरामैन से कैमरा बंद करने को कहती हैं. शहनाज को वीडियो में 'ये बंद कर पहले' कहते हुए सुना जा सकता है. 

Advertisement

बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुई थीं शहनाज गिल 

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शहनाज गिल आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. बिग बॉस में उनकी केमिस्ट्री सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी पसंद की गई थी. वहीं, सिद्धार्थ के साथ वे ‘शोना शोना' गाना में भी नजर आई थीं. कथित रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज और सिद्धार्थ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों ने आधिकारिक तौर पर रिलेशनशिप में होने का खुलासा नहीं किया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन