शहनाज गिल ने काला सूट पहन सिर पर लाल दुपट्टा ले ठेठ पंजाबी गाने पर किया देसी डांस, फैन्स बोले- हमारी सना ऐसी है...देखें Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज ने ब्लैक कलर का पिंक बॉर्डर वाला सूट पहना हुआ है. उन्होंने सिर पर लाल रंग का दुपट्टा लिया है और वे ठेठ पंजाबी गाने पर झूमकर नाच रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शहनाज गिल का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से शहनाज गिल अकेली रह गई हैं और ये बात उनके चाहने वाले अच्छी तरह जानते हैं. शायद यही वजह है कि सिडनाज के फैन्स लगातार पोस्ट के जरिए उन्हें मजबूत बने रहने की सलाह दे रहे हैं. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज के पुराने वीडियो व तस्वीरों की मानों सोशल मीडिया पर झड़ी सी लग गई है. इसी क्रम में शहनाज गिल का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वे काला सूट और सिर पर लाल दुपट्टा लेकर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

इस वीडियो को शहनाज गिल के फैन क्लब से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज ने ब्लैक कलर का पिंक बॉर्डर वाला सूट पहना हुआ है. उन्होंने सिर पर लाल रंग का दुपट्टा लिया है और वे ठेठ पंजाबी गाने पर झूमकर नाच रही हैं. शहनाज इस वीडियो में बेहद खुश नजर आ रही हैं. शहनाज के इस वीडियो पर यूजर्स की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद इमोशनल भी दिखाई दे रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘ऐसी है हमारी सना', तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘यार ये सच्ची आंखें तो कहीं खो गई हैं अब'. गौरतलब है कि हाल ही में शहनाज गिल के करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वे केवल 40 साल के थे. वहीं बीते दिनों शहनाज गिल की फिल्म ‘होंसला रख' रिलीज हुई है, जिसे लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है.  

ये भी देखें- Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत | Kartik Aaryan | Netflix

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10