शहनाज कौर गिल आज एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जिनसे बच्चा-बच्चा वाकिफ है. शहनाज अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं. एक के बाद एक आ रहे उनके गाने और फिल्म उनकी पॉपुलैरिटी का आलम बयां करते हैं. शहनाज गिल हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ डांस दीवाने 3 पर पहुंची, जहां उन्हें खूब धमाल मचाते हुए देखा गया. इस दौरान सेट से शहनाज के कई वीडियोज वायरल हुए, जिसमें वे शो के जजेज के साथ डांस करती नजर आईं.
माधुरी दीक्षित के बाद अब शहनाज गिल का शो के जज धर्मेश सर और तुषार कालिया के साथ एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शहनाज ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शहनाज धर्मेश और तुषार के साथ करिश्मा कपूर के गाने ‘तुमसा कोई प्यारा' पर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डांस कर रही हैं. इस दौरान शहनाज काफी प्यारी लग रही हैं और और उनकी दिलकश अदाएं देखते ही बन रही हैं. शहनाज के इस डांस वीडियो को कुछ ही देर में 28 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
बीते दिनों शहनाज का एक और डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे माधुरी दीक्षित के साथ उनके गाने ‘घागरा' और ‘बड़ी मुश्किल' पर डांस करती नजर आई थीं. शहनाज के फैन्स को उनकी माधुरी दीक्षित के साथ ये जुगलबंदी काफी पसंद आई थी. ऐसे में उनके इस लेटेस्ट वीडियो पर भी फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. हाल ही में शहनाज सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस ओटीटी में भी पहुंची थीं, जहां उन्हें खूब मस्ती करते हुए देखा गया था.