शहनाज गिल ने अमेरिकी सिंगर के गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो अपने फैंस को निराश करने का कोई मौका नहीं देती हैं. सोशल मीडिया पर पंजाब की कटरीना यानी की शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनके फोटोज आते ही इंटरनेट पर धूम मचा देते हैं. वहीं कुछ दिनों पहले उनका बेबी डॉल लुक काफी पसंद किया गया था. वहीं अब शहनाज का एक ग्लैमरस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. 


वीडियो में देखा जा सकता  है कि शहनाज ब्लैक टॉप और जींस में नजर आ रहा हैं. इसके साथ ही उनके बॉस इयरिंग उनके वीडियो को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं. बता दें कि शहनाज अमेरिकन सिंगर सलीना गोमेज (Selena Gomez)  के गाने पर धमाकेदार के डांस मूव्स के साथ ही  गजब के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. फैंस को शहनाज का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

पंजाब की कटरीना के नाम से फेमस शहनाज (Shehnaaz Gill) अधिकतक कटरीना के स्टाइल को फॉलो करती नजर आती हैं. वहीं वेट लूज के बाद उनमें गजब का ट्रांसर्फाम देखने को मिला. शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि वे दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. वे फिल्म की शूटिंग के लिए कानाडा गई हुई थीं. इस फिल्म का नाम है 'हौसला रख' फैंस शहनाज की फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में जहां आग लगी, वहां एक टेंट अभी भी पूरी तरह सुरक्षित, देखें | Prayagraj | UP News