बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी आज भी फैंस को पसंद है. साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से ये जोड़ी टूट गई थी. हालांकि आज भी एक्ट्रेस शहनाज गिल एक्टर को याद करती रहती हैं. इसी बीच 12 दिसंबर यानी आज शहनाज गिल ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर का बर्थडे मनाते हुए पोस्ट शेयर किया है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया, जिस पर फैंस और सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
सिद्धार्थ के लिए लिखी ये बात
एक्ट्रेस शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो शेयर करते हुए उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया है. वहीं इसके साथ शहनाज ने इमोशनल कैप्शन देते हुए लिखा, 'एक दिन मैं तुमसे दोबारा फिर मिलूंगी'. इसके साथ उन्होंने हार्ट और एंजेल की इमोजी भी शेयर की है. इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्टर को बधाई दे रहे हैं.
बर्थडे केक भी फैंस के साथ किया शेयर
पोस्ट ही नहीं बल्कि शहनाज गिल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक्टर के बर्थडे केक के अलावा और अपनी और सिद्धार्थ की कुछ खास फोटोज भी शेयर की हैं. दरअसल, एक फोटो में जहां एक्टर के नाम का बर्थडे केक नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी फोटो में वह एक्टर का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 13 में दोनों के कुछ खास पलों की फोटो भी शेयर की है.
बता दें, बीते साल सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इस दौरान शहनाज गिल काफी टूट गई थीं. हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए अपनी जिंदगी को दोबारा शुरु कर दिया है. इसी बीच शहनाज का हाल ही में गाना घनी सयानी भी रिलीज हुआ है, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.