सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाईं शहनाज गिल, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'मैं तुमसे...'

12 दिसंबर यानी आज शहनाज गिल ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर का बर्थडे मनाते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शहनाज गिल ने मनाया सिद्धार्थ शुक्ला का बर्थडे
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी आज भी फैंस को पसंद है. साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से ये जोड़ी टूट गई थी. हालांकि आज भी एक्ट्रेस शहनाज गिल एक्टर को याद करती रहती हैं. इसी बीच 12 दिसंबर यानी आज शहनाज गिल ने सोशल मीडिया के जरिए एक्टर का बर्थडे मनाते हुए पोस्ट शेयर किया है. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया, जिस पर फैंस और सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

 सिद्धार्थ के लिए लिखी ये बात

एक्ट्रेस शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो शेयर करते हुए उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया है. वहीं इसके साथ शहनाज ने इमोशनल कैप्शन देते हुए लिखा, 'एक दिन मैं तुमसे दोबारा फिर मिलूंगी'. इसके साथ उन्होंने हार्ट और एंजेल की इमोजी भी शेयर की है. इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और एक्टर को बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

बर्थडे केक भी फैंस के साथ किया शेयर

पोस्ट ही नहीं बल्कि शहनाज गिल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक्टर के बर्थडे केक के अलावा और अपनी और सिद्धार्थ की कुछ खास फोटोज भी शेयर की हैं. दरअसल, एक फोटो में जहां एक्टर के नाम का बर्थडे केक नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी फोटो में वह एक्टर का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने बिग बॉस 13 में दोनों के कुछ खास पलों की फोटो भी शेयर की है.

Advertisement
Advertisement

बता दें, बीते साल सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इस दौरान शहनाज गिल काफी टूट गई थीं. हालांकि उन्होंने खुद को संभालते हुए अपनी जिंदगी को दोबारा शुरु कर दिया है. इसी बीच शहनाज का हाल ही में गाना घनी सयानी भी रिलीज हुआ है, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tariff War: रात 1.30 बजे Donald Trump करेंगे जवाबी टैरिफ का एलान, US पर टिकी दुनिया की नजर