‘कृष्णा मोहिनी’ में नजर आएंगी शौर्य और अनोखी की कहानी एक्ट्रेस देबत्तमा साहा, जानें नए किरदार को लेकर क्या कहती हैं वो

कलर्स टीवी के नए शो ‘कृष्णा मोहिनी’ में एक्ट्रेस देबत्तमा साहा नजर आने वाली है, जिन्होंने NDTV से अपने नए रोल के बारे में खास बातचीत की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देबत्तमा साहा का नया सीरियल है कलर्स टीवी का कृष्ण मोहिनी
नई दिल्ली:

कलर्स नया शो ‘कृष्णा मोहिनी' आज रात यानी 29 मार्च से शुरु हो गया है, जो कि दिल छू लेने वाला पारिवारिक ड्रामा है. यह किसी के जीवन में एक सारथी (मार्गदर्शक) के महत्व को दर्शाता है. गुजरात के द्वारका में रहने वाले भाई और बहन के प्यारे बंधन को दर्शाने वाला, यह शो कृष्णा, जिसे देबत्तमा साहा निभा रही हैं. उसकी कहानी है, जो अपने छोटे भाई मोहन (केतकी कुलकर्णी)  की ‘सारथी' है, और जीवन की चुनौतियों से भरे अंधेरे रास्तों में किसी प्रकाशपुंज की तरह उसका मार्गदर्शन करती है. इसी को लेकर देबत्तमा साहा ने NDTV से खास बातचीत की है. 

सवाल- देबत्तमा साहा अपने रोल के बारे में बताएं?

जवाब- कृष्णा का जो किरदार है वो कभी दिखाती नहीं है कि वह कितने बुरे समय से गुजर रही है या किन मुश्किलों का सामना कर रही है. वहीं बहुत जिम्मेदार है और अपने भाई की जिम्मेदारी लेती है. घर चलाती है और भाई का साथ देती है. सबसे बड़ी बात यह है कि उसकी जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्व रखता है उसका भाई. वह अपने भाई के लिए कुछ भी कर सकती है. वह संस्कारी है और उसे गाना पसंद है आवाज अच्छी है, जिसके चलते वह भजन संध्या में गाना गाती है. मुझे लगता है यह हमारा ट्रैक है.

Advertisement

सवाल- शौर्य और अनोखी की कहानी से यह कितना अलग है?

जवाब- बहुत ही अलग है देखा जाए तो. वह बिल्कुल अलग कहानी थी जहां पर महिला सशक्तिकरण पर थी.  फिल्हाल जानने के लिए आपको सीरियल देखना पड़ेगा. सीरियल का टॉपिक बहुत स्ट्रॉन्ग है. समाज के लिए, जिसे करते हुए मैं बहुत एक्साइटेड थी. क्योंकि मैं ऐसा किरदार निभाना चाहती थी और इस चीज को सपोर्ट करना चाहती थी. बैकग्राउंड और लड़की का मुसीबतों से डील करने का तरीका अलग है. 

Advertisement

सवाल- कृष्णा के रोल और रियल लाइफ में आपके बीच क्या समानता या डिफरेंस है?

जवाब- पहली चीज मैं कृष्णा नहीं हूं. रील और रियल में हम दोनों एक जैसे सिंगर्स हैं. प्रोफेशनली भी मेरे पास प्लान्स हैं. मैं भी कृष्णा की तरह अपनी बहन से बेहद प्यार करती हूं और उसके लिए कुछ भी कर सकती हूं. कृष्णा जैसे बहुत बात करती है कभी कभी वैसे ही मैं भी बहुत बात करती हूं. लेकिन कभी कभी मैं बात करना बंद करती हूं और वह मुझे पसंद है. 

Advertisement

सीरियल की आगे की कहानी देखने के लिए आज से कलर्स टीवी पर देखें कृष्णा मोहिनी.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: Hemant Soren की कौन सी रणनीति ने BJP को दी करारी शिकस्त
Topics mentioned in this article