सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) के यंग और उत्साही कंटेस्टेंट्स ने अपनी दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस से दर्शकों को बांधे लिया है, वहीं सितारों से सजे एपिसोड्स हफ्ते दर हफ्ते इस शो का स्तर बढ़ा रहे हैं. इस वीकेंड इस शो में शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) और पूनम सिन्हा स्पेशल एपिसोड होगा, जहां लेजेंडरी बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) पनी प्यारी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ मेहमान बनकर पहुंचेंगे. इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स अपने चहेते मेहमानों और जजों हिमेश रेशमिया, सोनू कक्कड़ और अनु मलिक के सामने अपना टैलेंट दिखाएंगे. एक दिलचस्प हंसी-मजाक के दौरान जज हिमेश रेशमिया, इस मशहूर सितारे के फिल्मी सफर से जुड़ी कुछ अनजानी बातें और दिलचस्प किस्से भी बताएंगे.
जब हिमेश रेशमिया ने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से फिल्म 'शोले' (Sholay) ना करने की वजह जाननी चाही, तो उन्होंने कहा, "आप इसे मानवीय चूक कह सकते हैं. रमेश सिप्पी साहब बड़ी फिल्में बनाया करते थे और उन्होंने शोले बनाई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई और विश्व के जाने-माने फिल्मकार, भारत रत्न और ऑस्कर विजेता स्वर्गीय सत्यजीत रे साहब ने भी इसे सराहा, जिन्होंने इस फिल्म को बहुत पसंद किया था.
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने आगे बताया, "उन दिनों मैं लगातार ऐसी फिल्मों की शूटिंग कर रहा था, जिनमें 2 हीरो थे और हम इसे मानवीय चूक कह सकते हैं या फिर मेरी तारीखों का मसला, जिसकी वजह से मैं फिल्म 'शोले' साइन नहीं कर पाया. मैं दुखी हूं, लेकिन साथ ही मुझे इस बात की खुशी है कि 'शोले' के कारण हमारे राष्ट्रीय आइकॉन और मेरे करीबी दोस्त अमिताभ बच्चन को इतना बड़ा ब्रेक मिला.
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) आगे बताते हैं, "कुछ फिल्में तारीखों के मसले के कारण अस्वीकार कर दी जाती हैं. यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी कालीचरण करना चाहते थे, लेकिन किसी वजह से नहीं कर पाए. ये बड़ा स्वाभाविक है, यहां तक कि राजेश खन्ना, शाहरुख खान, सलमान खान और सनी देओल ने भी कई कारणों से फिल्में रिजेक्ट की होंगी. यह आदतन होता ही है."