17 साल में 'शरारत' की राधा का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान, पूनम नरुला की तस्वीरें देख फैंस कहेंगे क्या ये जिया की मम्मी हैं

टीवी एक्ट्रेस पूनम नरूला तो आपको याद होंगी, जिन्होंने शरारत सीरियल में अपने जादू से खूब नजाकत दिखाई. आज हम आपको दिखाते हैं कि इतने सालों में पूनम का लुक कितना बदल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इतनी बदल गई हैं शरारत की राधा पूनम नरुला
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का फेमस शो शरारत -थोड़ा जादू, थोड़ी नजाकत तो आपको याद होगा. इस सीरियल में नानी, मम्मी और बेटी की तिकड़ी ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया है. नानी मम्मी और बेटी तीनों के पास ऐसा मैजिक हुआ करता था जो हंसता गुदगुदा भी था और जमकर एंटरटेन भी करता था. शो में फरीदा जलाल, श्रुति सेठ और पूनम नरूला के किरदार को लोग आज भी बेहद पसंद करते हैं. सालों पहले आने वाले इस शो के स्टार कास्ट का लुक भी अब बदलते वक्त के साथ काफी बदल गया है. तो चलिए आज आपको रूबरू कराते हैं शो में मम्मी का किरदार निभाने वाली पूनम नरूला के नए लुक से.

पूनम का ट्रांसफॉर्मेशन आपके भी होश उड़ा देगा.दरअसल, 47 साल की उम्र में भी पूनम गजब की स्टनिंग दिखती हैं, अगर यकीन नहीं आता तो उनकी तस्वीर देख लीजिए.

Advertisement

टेलीविजन एक्ट्रेस पूनम नरूला की इस तस्वीर को जरा ध्यान से देखिए, जी हां यह वही पूनम नरूला हैं जिन्होंने टीवी पर कभी मां का किरदार निभाया. लेकिन इस तस्वीर में उनका ग्लैमरस अंदाज देखकर ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि उनकी उम्र कितनी है. 47 की उम्र में भी पूनम छोटी उम्र की एक्ट्रेसेस को मात दे रही हैं और काफी स्टनिंग लग रही है.

Advertisement

Advertisement

पूनम नरूला का जन्म 30 जून 1976 को मुंबई में हुआ और बीए की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. साल 1996 में पूनम नरूला ने इतिहास नाम के सीरियल में काम किया. 

Advertisement

 पूनम नरूला को स्टार प्लस के फेमस शो शरारत थोड़ा जादू थोड़ी नजाकत के लिए भी जाना जाता है, जिसमें उन्होंने फरीदा जलाल की बेटी का किरदार निभाया था और उनका नाम राधा मल्होत्रा था. उनकी एक बेटी जिया मल्होत्रा थी और तीनों मां बेटी और नानी मैजिक किया करती थीं.

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India