'शरारत' की जिया का बदल गया है पूरा लुक, 18 साल बाद श्रुति सेठ को पहचान नहीं पाए फैंस, बोले- यकीन नहीं हो रहा

श्रुति सेठ ने शरारत में जिया के किरदार से ही घर-घर में पहचान बना ली थी. उनकी क्यूटनेस लोगों का दिल जीत लेती थीं. सालों बाद श्रुति जब सामने आईं तो लोग उन्हें पहचान नहीं पाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शरारत की एक्ट्रेस श्रुति सेठ का बदल गया है लुक
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल शरारत बहुत फेमस हुआ था. 90 के दशक में हर कोई इस सीरियल के आने का इंतजार करता था. जब तीन परियां अपने जादू से लोगों को एंटरटेन करती थीं. शो में श्रुति सेठ ने जिया मल्होत्रा का किरदार निभाया था जो सबसे छोटी परी थी. जिसके जादू में हमेशा गड़बड़ हो जाती थी. जिया की गलती को सुधारने के लिए उसकी नानी हमेशा उसका साथ देती थी. श्रुति सेठ ने जिया के किरदार से ही घर-घर में पहचान बना ली थी. उनकी क्यूटनेस लोगों का दिल जीत लेती थीं. इस सीरियल को अब कई साल हो चुके हैं और श्रुति का लुक एकदम बदल गया है.

श्रुति ने शरारत के अलावा कई टीवी शोज में काम किया है.उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत काम किया है लेकिन अब वो एक्टिंग से ब्रेक ले चुकी हैं. मगर वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. श्रुति की नई फोटोज में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है. हाल में उनका एक वीडियो सामने आया, जिसे देख लोग उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. 
 

ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
श्रुति आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उन्हें देखकर शरारत की जिया तो आप बिल्कुल ही भूल जाएंगे. श्रुति अपनी फिटनेस पर खास काम करती हैं. वो योग करके खुद को फिट रखती हैं. वो आए दिन योग करते हुए वीडियो शेयर करती हैं जिस पर फैंस ढेर सारे कमेंट करते हुए नजर आते हैं.

क्या कर रही हैं आजकल
श्रुति ने एक्टिंग की दुनिया से ब्रेक लिया हुआ है और वो अपनी फिटनेस के साथ परिवार पर ध्यान देती हैं. वो अपनी बेटी की परवरिश में ज्यादा समय देना पसंद करती हैं. साथ ही वो स्कूल में जाकर बच्चों को मेंटल हेल्थ के बारे में पढ़ाती हैं. मेंटल हेल्थ पर श्रुति ने पढ़ाई भी की है. अब वो अक्सर बिना मेकअप और सिंपल लुक में नजर आती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Trump Tariff War | BRICS Summit 2025 | PM Modi Brazil Visit | Gopal Khemka Murder