17 साल बाद मिले 'शरारत' के जिया-ध्रुव और उनके दोस्त, रीयूनियन की वायरल VIDEO देख फैंस करने लगे सीजन 2 की डिमांड

2003 से 2006 तक चलने वाला शो शरारत- थोड़ा जादू, थोड़ी नज़ाकत एक जादुई कम कॉमेडी शो था, जिसमें तीन परियों की कहानी दिखाई गई थी. वहीं इसका एक डायलॉग काफी वायरल हुआ था. इसी बीच शो की कास्ट इस डायलॉग पर 17 साल रील बनाती हुई नजर आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
17 साल बाद शरारत शो की कास्ट का हुआ रियूनियन
नई दिल्ली:

पुराने टीवी सीरियल्स आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह कायम किए हुए हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू से लेकर जादुई शो शरारत की चर्चा सोशल मीडिया पर आए दिन होती रहती है. वहीं इन शो में काम करने वाले कलाकारों को दोबारा साथ देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. इसी बीच 2003 में आया सिटकॉम शरारत के लीड कलाकार श्रुति सेठ से लेकर करणवीर बोहरा का दोबारा रियूनियन देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

शरारत- थोड़ा जादू, थोड़ी नज़ाकत की जिया-ध्रुव और उनके दोस्त तो आपको याद ही होंगे. एक जादुई कम कॉमेडी शो तीन महिलाओं की कहानी थी, जिसमें नानी, मां और पोती परियां हैं. यह शो आज भी फैंस टीवी पर देखना पसंद करते हैं. इसी बीच हाल ही में इस शो के लीड किरदारों का रियूनियन देखने को मिला, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इनमें करणवीर बोहरा, शरारत के सह-कलाकारों श्रुति सेठ, अदिति मलिक, सिंपल कौल और हर्ष वशिष्ठ साथ में एक रील में नजर आ रहे हैं. दरअसल, वीडियो में करणवीर, अदिति, सरल और हर्ष, जिया यानी श्रुति का मजाक उड़ाते हैं, जिस पर शरारत का पॉपुलर डायलॉग "श्रृंग भृंग सर्वलिंग भूत भविष्य वर्तमान बदललिंग" बोलती दिख रही हैं. इस जादुई डायलॉग से हर कोई टोपी पहने नजर आता है. 

Advertisement

बता दें, 2003 से 2006 तक चलने वाला शो शरारत- थोड़ा जादू, थोड़ी नज़ाकत एक जादुई कम कॉमेडी शो था, जिसमें तीन परियों की कहानी दिखाई गई थी. अलग-अलग पीढ़ियों की तीन परियां अपने जादू से कौन कौनसे कारनामे करती हैं यह इसकी कहानी थी. इसमें पॉपुलर एक्ट्रेस फरीदा जलाल के अलावा शोमा आनंद, महेश ठाकुर, पूनम नरूला, ईवा ग्रोवर, श्रुति सेठ, अदिति शिरवाइकर, हर्ष वशिष्ठ, सिंपल कौल, करणवीर बोहरा लीड रोल में थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer