Shamita Shetty के साथ लड़ बैठा यह कंटेस्टेंट, बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक को इस बात पर आया गुस्सा

Bigg Boss OTT: 'शरारा गर्ल' शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच तल्खी आ चुकी है और जिसकी वजह कुछ यह है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bigg Boss OTT: 'शरारा गर्ल' शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और प्रतीक सहजपाल में लड़ाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) शुरु हो चुका है. प्रीमियर के दिन ही यह बात साफ हो गई थी कि आने वाले दिनों में कई तरह की जंग देखने को मिलेगी. बिग बॉस ओटीटी के प्रीमियर में सबसे पहले लड़कों की एंट्री हुई थी और फिर लड़कियों को उनमें से अपना कनेक्शन चुनने के लिए कहा गया था. शो के होस्ट करण जौहर है. लड़कियों में सबसे पहले 'शरारा गर्ल' शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) आई थीं और उन्होंने राकेश बापट को चुना था, लेकिन उनका एक कमेंट प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को नागवारा गुजरा था, जिसकी वजह से दोनों के बीच तल्खी देखने को मिली थी. 

शमिता शेट्टी ने प्रतीक सहजपाल को कही यह बात
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से एंट्री लेने के बाद लड़कों में से किसी एक को अपने कनेक्शन के तौर पर चुनने के लिए कहा था. उन्होंने करण नाथ और राकेश बापट को चुना. दोनों को भेल पूरी बनाने का टास्क दिया गया. शमिता को राकेश के भेल पूरी पसंद आई और उन्होंने कनेक्शन के तौर पर राकेश को चुना. लेकिन इससे पहले उन्होंने प्रतीक सहजपाल की तारीफ की थी, और उनके लुक को कोरियन बताया था. शमिता ने बताया कि उन्हें कोरियन सीरीज बहुत पसंद भी हैं.

प्रतीक को चुभी शमिता की बात
बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में इस तरह शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने प्रतीक को एक कॉम्प्लिमेंट दिया था, लेकिन उन्होंने उसको ताने के तौर पर ले लिया. प्रतीक ने कहा कि आप कोरियन नहीं कुछ और कहना चाह रही थीं. इस पर शमिता शेट्टी हैरान रह जाती हैं, और फिर पूरे एटीट्डूयड में आ जाती हैं. वह कहती हैं कि जो मैंने कहा वही कहना चाहती थी, लेकिन आप जो चाहें समझें इसमें मै कुछ नहीं कर सकती. इस तरह दोनों के बीच पहले ही मौके पर तल्खी आ गई है. जिसका असर घर के अंदर भी नजर आने वाला है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला