50 की उम्र में शक्तिमान की गीता विश्वास ने किया ऐसा डांस, फैंस भी रह गए हैरान, बोले- ये उम्मीद नहीं थी

वैष्णवी मैकडोनाल्ड को हम टीवी के सबसे पॉपुलर सुपरहीरो शो शक्तिमान की 'गीता विश्वास' से जानते हैं. यह शो 90 के दशक के बच्चों को आज भी याद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शक्तिमान की एक्ट्रेस का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

वैष्णवी मैकडोनाल्ड को हम टीवी के सबसे पॉपुलर सुपरहीरो शो शक्तिमान की 'गीता विश्वास' से जानते हैं. यह शो 90 के दशक के बच्चों को आज भी याद है. वैष्णवी ने टीवी पर इस शो से ही दस्तक दी थी. इससे पहले वह भूतिया फिल्म वीराना और अनिल कपूर स्टारर फिल्म लाडला में आइटम नंबर कर छा चुकी थी. वैष्णवी आज 50 साल की हैं और अभिनय की दुनिया में एक्टिव हैं. इसके अलावा 'शक्तिमान' की लेडी लव सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और आए दिन अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उनके नए वीडियो में उनकी डांस एनर्जी देखते ही बन रही है.

'गीता विश्वास' का डांस देख नहीं होगा विश्वास

वैष्णवी अपने नए वीडियो में फेमस पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सॉन्ग कतल पर कातिलाना डांस मूव्स कर रही हैं. स्काई रंग के सूट में पंजाबी लुक लिए वैष्णवी का डांस आज की हीरोइनों के डांस को पूरी टक्कर दे रहा है. 50 साल की उम्र में इतना जोरदार डांस देखने के बाद किसी को भी झटका लग सकता है.  अपने इस डांस वीडियो को शेयर कर गीता विश्वास ने लिखा है, 'जो भी करो बेस्ट करो... एंटरटेन'. बता दें, एक्ट्रेस के इस वीडियो पर 10 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
 

Advertisement

शक्तिमान की गीता के बारे में

वैष्णवी के बारे में बता दें कि वह टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी बिजी थी. एक तरफ वह टीवी शो तो दूसरी तरफ फिल्में भी कर रही थी. शक्तिमान (1998-2005) करने के दौरान एक्ट्रेस ने मैदान ए जंग, बंबई का बाबू, बाबुल और माता जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा वह मम्मी पंजाबी, सुपर नानी और दोस्ती के साइड इफेक्ट्स में काम किया था. टीवी की बात करें तो वह शक्तिमान के अलावा कसौटी जिंदगी की, ससुराल गेंदा फूल, दिल से दिल तक, सावधान इंडिया में काम कर चुकी हैं और फिलहाल वह टीवी शो परिणीति में दिख रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Trump का आतंक पर अपनाया रुख भारत को क्यों है नागवार? | Khabron Ki Khabar