नब्बे के दशक के अंत में दूरदर्शन पर शक्तिमान का खासा जलवा रहा. ये शो 13 सितंबर 1997 को शुरू हुआ और 27 मार्च 2005 तक चला. इसके 450 एपिसोड एयर किए गए. अगर ये कहें कि दूरदर्शन पर आने वाला ये पहला देसी सुपरहीरो शो था कुछ गलत नहीं होगा जिसमें मुकेश खन्ना नजर आए और साथ में दिखे सुरेंद्र पाल, जो शो में तमराज किलविश के अवतार में थे. ये शो उस दौर में भी बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय था और आज के दौर के बच्चे भी इस शो को पसंद करते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे ये पॉजिटिव मैसेज देने वाला सुपर होरी देखें तो अच्छी खबर ये है कि ये ओटीटी पर उपलब्ध हो चुका है. आपके बताते हैं ये शो आप कहां देख सकते हैं.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें शक्तिमान
लाल कपड़े पहने, और हाथ हवा में उठा कर गोल गोल घूमते हुए एक जगह से दूसरी जगह पहुंच जाने वाले शक्तिमान का क्रेज आज भी कुछ कम नहीं है. तभी तो शक्तिमान पर फिल्म बनाने की तैयारियां चल रही हैं. इस शो में मुकेश खन्ना ही शक्तिमान के किरदार में दिखाई दिए और वही गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री के रोल में भी नजर आए. जो एक न्यूजपेपर आज की आवाज का साधारण सा कैमरामैन था. मुकेश खन्ना ही इस शो के प्रड्यूसर भी थे. शो के डायरेक्टर थे दिनकर जानी और इसकी कहानी गढ़ी थी गालिब असद भोपाली और बृजमोहन पांडे ने. शो में मुकेश खन्ना के अलावा सुरेंद्र पाल सिंह मुख्य किरदार में थे. इसके अलावा वैष्णवी महंत, किटू गिडवानी, टॉम ऑल्टर और ललित परिमू भी शो का हिस्सा थे. इस शो को अब अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
शक्तिमान की कहानी
शो की कहानी में एक सीधा साधा सा आदमी है गंगाधर. जिसे लोग निहायती सीधा समझते हैं. असल में गंगाधर ही शक्तिमान है जो जरूरत पड़ने पर दुनिया की हिफाजत के लिए हाजिर होता है. शक्तिमान का मुकाबला है तमराज किलविश से. जिसके बुरे मंसूबों को हर बार अपनी पॉजिटिव एनर्जी से धवस्त कर देता है शक्तिमान. शक्तिमान का एक एपिसोड 45-60 मिनट का हुआ करता था. यही नहीं, बताया जाता है कि इसके एक एपिसोड पर लगभग दो से 10 लाख रपुये का खर्च आता था. यह डीडी नेशनल पर आया करता था. यह शो 13 सितंबर, 1997 को शुरू हुआई था और 27 मार्च 2005 तक आया था.