‘शाका लाका बूम बूम’ के ‘संजू’ अब हैं हैंडसम यंग मैन, 13 साल बाद किंशुक वैद्य की PHOTO वायरल, लोग बोले- मैजिक पेंसिल घुमाई क्या

शो में संजू का किरदार किंशुक वैद्य ने निभाया था. सोशल मीडिया पर संजू की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग बड़े हैरान हैं. इस फोटो में किंशुक वैद्य काफी हैंडसम दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाका लाका बूम बूम का संजू अब हो गया है बड़ा
नई दिल्ली:

स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘शाका लाका बूम बूम' तो आपको याद ही होगा. ये शो छोटे बच्चों के बीच बहुत पॉपुलर था. साथ ही इसमें काम करने वाले सभी बाल कलाकार भी बहुत फेमस हुए थे. हालांकि, अब इतने सालों बाद सभी चाइल्ड आर्टिस्ट बड़े हो गए हैं. शो में संजू का किरदार किंशुक वैद्य ने निभाया था, जिसके पास मैजिक पेंसिल होती है और वह इसकी मदद से कुछ भी बना लेता था. किंशुक वैद्य को लोगों ने संजू के किरदार में काफी पसंद किया था. सीरियल खत्म हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन आज भी लोग इसके किरदारों को खूब याद करते हैं.

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर सीरियल में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले संजू की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग बड़े हैरान हैं. इस फोटो में किंशुक वैद्य काफी हैंडसम दिख रहे हैं. किंशुक अब बड़े हो गए हैं और उनकी पर्सनालिटी के आगे बड़े-बड़े हीरो फेल नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही इस फोटो में किंशुक एक गाड़ी के साथ खड़े हैं और कैमरे की तरफ देख पोज दे रहे हैं. उनकी इस फोटो को 16 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. एक यूजर ने उनकी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘बहुत हैंडसम दिख रहे हो आप'. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आप हॉटनेस और क्यूटनेस के परफेक्ट उदाहरण हैं'.

इस तरह से लोग किंशुक वैद्य की फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. बात करें एक्टर के वर्क फ्रंट की तो शाका लाका बूम बूम के बाद वे कई धारावाहिकों में नजर आए हैं. उन्हें जात न पूछो प्रेम की और एक रिश्ता साझेदारी का जैसे शोज में देखा जा चुका है.

ये भी देखें: नुकसान से बच गईं मलाइका अरोड़ा

Featured Video Of The Day
'Beautiful Young Woman', Gaza Peace Summit में Trump ने Italian PM Meloni से ऐसा क्यों कहा?