शाका लाका बूम बूम की पिया हो गई हैं ग्लैमरस, बॉलीवुड के हीरो भी मरते हैं इनकी खूबूरती पर, 20 साल बाद देख पहचान नहीं पाए फैन्स

बीस साल पहले की ये नन्ही सी पिया अब खूबसूरत और सिजलिंग दीवा बन चुकी हैं. शाका लाका बूम बूम की पिया की खूबसूरती के दीवाने आज टीवी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाका लाका बूम बूम की पिया अब दिखती हैं ऐसी
नई दिल्ली:

ये नन्ही बच्ची जब पहली बार पर्दे पर नजर आई तो अपनी मासूमियत और नटखटपन से सबका दिल जीत लिया और जब युवा होकर पर्दे पर नजर आईँ तो समझिए कहना ही क्या. एक्टिंग के मामले में छोटे पर्दे की सबसे महंगी एक्ट्रेस बनी और खूबसूरती के मामले में एशिया की सबसे सुंदर महिलाओं में शुमार भी की गईं. बीस साल पहले की ये नन्ही सी पिया अब खूबसूरत और सिजलिंग दीवा बन चुकी हैं. जिन्हें आप सब जेनिफर विंगेट के नाम से जानते हैं. जेनिफर विंगेट के दीवाने टीवी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी हैं. कई हीरो कह चुके हैं कि उन्हें जेनिफर बहुत पसंद हैं.

खूबसूरती में आगे

जेनिफर विंगेट छोटे पर्दे से लेकर ओटीटी तक एक्टिव हैं. उनके फैन्स उनकी एक्टिंग स्किल्स और खूबसूरती के कायल हो सकते हैं. इनमें से बहुत शायद ये नहीं जानते होंगे कि यूके बेस्ड न्यूजपेपर ईस्टर्न आईज ने उन्हें एशिया की पचास सिजलिंग वूमेन की लिस्ट में साल 2012 में 21वें नंबर पर रखा था. इसके अगले साल वो इस लिस्ट में 15वें नंबर पर आ गईं और उसके बाद साल 2018 में वो इस लिस्ट में 13वें नंबर पर थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की टाइम्स 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन की लिस्ट में वो लगातार दो साल तक दूसरे नंबर पर रहीं. एक्टिंग के मामले में भी उन्हें काफी तारीफें मिल चुकी हैं. साल 2014 में रेडिफ की टॉप 10 टेलीविजन एक्ट्रेस की लिस्ट में उन्हें पांचवें नंबर पर रखा गया था. एक समय में वो टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं.

ओटीटी पर भी मिली तारीफ

ऐसा नहीं है कि उन्हें सिर्फ टीवी पर ही तारीफ मिली है. जेनिफर विंगेट ने ओटीटी पर भी अच्छी शुरुआत की है. कोड एम के दो सीजन में वो लीड रोल में नजर आ चुकी हैं. जिसमें उनका रोल काफी दमदार रहा है. इसके अलावा वो हाल ही में रिलीज हुई वेबसीरीज रायसिंघानिया वर्सेज रायसिंघानिया में भी नजर आई. इस वेब सीरीज में भी उनका रोल काफी इंप्रेसिव था.

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit