Shehnaaz Gill New Song: शहनाज गिल का 'तू यहीं है' रिलीज, दिल छू लेगा सिद्धार्थ शुक्ला को यह ट्रिब्यूट

Shehnaaz Gill New Song: शहनाज गिल का नया गाना तू यहीं है रिलीज हो चुका है. सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही इस गाने की धूम मच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Shehnaaz Gill New Song: शहनाज गिल का नया सॉन्ग 'Tu Yaheen Hai' आउट
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का जब से निधन हुआ है तब से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सोशल मीडिया से दूरियां बना ली थीं, लेकिन वहीं अब शहनाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बीते दिन एक पोस्ट शेयर किया था जो उनके सॉन्ग का नया पोस्टर था, वहीं आज उन्होंने अपने रिलीज सॉन्ग 'Tu Yaheen Hai'का 23 सेकंड का वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने  कैप्शन में दो काले रंग के दिलों को शेयर किया है. 

शेयर किया वीडियो 
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने हाल ही में अपने नए गाने का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में शहनाज और सिद्धार्थ का स्ट्रांग बॉन्ड देखने को मिल रहा है. वीडियो में कुछ झलकियां बिग बॉस के घर की भी दिखाई गई हैं. शहनाज का यह गाना फैंस के दिलों को छू रहा है. वहीं इस गाने के रिलीज होने के बाद फैंस भी जमकर इस गाने को शेयर कर रहे हैं. 

कई वीडियो सॉन्ग हो चुके हैं रिलीज 
बता दें कि सिडनाज की जोड़ी को बिग बॉस के घर में देखा गया था. दोनों की दोस्ती की शुरुआत बिग बॉस के घर से ही हुई थी. इतना ही नहीं दोनों के कई वीडियो सॉन्ग भी रिलीज हुए. दोनों को पहले 'भुला दूंगा' में देखा गया था और उसके बाद 'शोना  शोना' गाने ने फैंस का दिल जीत लिया था. इसके अलावा दोनों 'अधूरा' में भी नजर आएंगे 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?