गॉर्जियस साड़ी पहन फिल्मफेयर अवार्ड्स में पहुंची शहनाज गिल, एलीगेंट लुक ने जीता फैंस का दिल

अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के साथ छाई रहने वाली शहनाज अब बॉलीवुड में अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढ़ रही हैं. हाल में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवार्ड में शहनाज गिल बेहद ग्रेसफुल अंदाज में पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साड़ी में छा गया शहनाज गिल का देसी अवतार
नई दिल्ली:

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13' से चर्चा में आईं बेहद क्यूट और चुलबुली एक्ट्रेस शहनाज इस शो के बाद लाखों-करोड़ों फैंस की जान बन चुकी हैं. अपने सरल अंदाज से वह हर बार फैंस का दिल जीत लेती हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो के साथ छाई रहने वाली शहनाज अब बॉलीवुड में अपनी काबिलियत के दम पर आगे बढ़ रही हैं. हाल में आयोजित हुए फिल्मफेयर अवार्ड में शहनाज गिल बेहद ग्रेसफुल अंदाज में पहुंची, इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरें शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं.

साड़ी में दिखा शहनाज का एलीगेंट लुक

शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से फिल्मफेयर अवार्ड के पहले ली गई कुछ तस्वीरें शेयर की है. आइवरी कलर की खूबसूरत साड़ी में डिजाइनर ब्लाउज के साथ शहनाज बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. साड़ी के बॉर्डर पर धागों और मोती की डिटेलिंग नजर आई, जिसके साथ वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी. एसेसरीज के नाम पर शहनाज ने केवल ईयररिंग्स कैरी किए हैं. मिनिमल मेकअप के साथ शहनाज का फिल्मफेयर लुक बेहद एलीगेंट नजर आ रहा था. तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, ‘ब्लैक लेडी, फिल्मफेयर के लिए तैयार'.

Advertisement

फैंन ने कहा- स्टनिंग दीवा

महज कुछ मिनटों में ही शहनाज की इन तस्वीरों पर करीब डेढ़ लाख लाइक्स आ गए हैं, इसके साथ ही फैंस कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘स्टनिंग दीवा'. जबकि एक अन्य फैन ने ‘ब्यूटी क्वीन' लिख कर उनकी तारीफ की. बता दें कि शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘कभी ईद, कभी दिवाली' में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही फिल्म ‘100%' को लेकर शहनाज ने हाल ही में अनाउंसमेंट की थी, जिसमें वह नजर आएंगी.

Advertisement

VIDEO: सोनू सूद ने एयरपोर्ट पर फैन्स के साथ क्लिक कराई सेल्फी

Featured Video Of The Day
Bhagwat Geeta के अष्टम स्कन्ध का सार Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए | Bhagwat Katha