टीवी एक्टर शाहीर शेख बनने जा रहे हैं पिता, वायरल हुईं पत्नी रुचिका के बेबी शावर सेलिब्रेशन की Photos

टीवी के मशहूर एक्टर शाहीर शेख जल्द ही पिता बनने वाले हैं. हाल ही में शाहीर ने पत्नी रुचिका के लिए बेबी शावर पार्टी होस्ट की, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहीर शेख बनने वाले हैं पिता
नई दिल्ली:

टीवी के मशहूर एक्टर शाहीर शेख के घर इन दिनों खुशियों ने दस्तक दी है. शाहीर शेख की पत्नी रुचिका प्रेग्नेंट हैं और एक्टर जल्द ही पिता बनने वाले हैं. हाल ही में शाहीर ने पत्नी के लिए बेबी शावर पार्टी होस्ट की, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. बता दें कि पिछले साल शाहीर और रुचिका ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद दोनों अपना पहला बच्चा एक्स्पेक्ट कर रहे हैं.

बेबी शावर के लिए रुचिका ने पर्पल कलर की ड्रेस को चुना था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. तस्वीरों में रुचिका के मां बनने की खुशी साफ झलक रही थी. वहीं शाहीर टी-शर्ट और पैंट में बेहद हैंडसम नजर आ रहे थे. बात करें डेकोरेशन की तो इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए पेस्टल कलर के बैलून का इस्तेमाल किया गया था. तस्वीरों में रुचिका ने बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया. दोनों की इन तस्वीरों को एक्टर के फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और कपल को ढेरों बधाई दे रहे हैं.

Advertisement

बात करें वर्क फ्रंट की तो हाल ही में शाहीर शेख को हिना खान के साथ ‘बारिश बन जाना' गाने में देखा गया था. इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था. खासकर शाहीर ने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब इम्प्रेस किया था. इसके अलावा इन दिनों एक्टर अपने नए टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता 2' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इसमें वे मानव का किरदार निभाते हुए देखे जाएंगे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru Heavy Rain: आफत की बारिश के बाद पानी-पानी हुआ बेंगलुरु, Ground Report से समझें ताजा हालात