शाहरुख खान की टीवी में काम करने के दिनों की आदिवासी लुक में फोटो वायरल, फैंस बोले- किसने सोचा था...

SRK Doordarshan Days Photo: शाहरुख खान की टीवी में काम करने के दिनों के एक अनदेखी फोटो वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूरदर्शन के जमाने में ऐसे दिखते थे किंग खान
नई दिल्ली:

Shah Rukh Khan : इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार इस वक्त शाहरुख खान हैं. शाहरुख खान की नेटवर्थ इंडियन स्टार्स में सबसे ज्यादा हैं. नेटवर्थ के मामले में सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार शाहरुख खान से बहुत पीछे हैं. एक दौर था, जब 90 के दौर में सलमान और आमिर खान का सिक्का चलता था और शाहरुख खान एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे. आज शाहरुख खान 'किंग खान' के नाम मशहूर हैं. शाहरुख ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी पर कुछ धारावाहिक से की थी, जिसमें फौजी और सर्कस उनके सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से हैं. अब शाहरुख खान के टीवी के दिनों के काम की एक तस्वीर सामने आई है.

शाहरुख खान की तस्वीर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में शाहरुख खान एक मंडली में काम करते दिख रहे हैं, जिसमें वह एक आदिवासी के रोल में हैं. शाहरुख खान के चेहरे और शरीर पर काले और सफेद की धारियां बनी हुई हैं, बालों की पोनीटेल हैं और आंखों में एक बड़ा स्टार बनने का सपना भी दिख रहा है. इस तस्वीर पर अब शाहरुख खान के फैंस खूब कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं और उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा स्टार बता रहे हैं. वहीं, इस वायरल तस्वीर पर लिखा है, सपने बड़े होने चाहिए...'

फैंस ने लुटाया किंग खान पर प्यार  
अब शाहरुख खान की इस वायरल तस्वीर पर एक फैन ने लिखा है, 'किसने सोचा था कि एक दिन यह एक्टर देश का सबसे बड़ा एक्टर बन जाएगा'. दूसरा फैन लिखता है, 'मेहनत हमेशा रंग लाती है'. तीसरा फैन लिखता है, 'दुनिया का मोस्ट लव्ड स्टार किंग खान'. कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस तस्वीर में शाहरुख खान की झलक उनकी बेटी सुहाना खान से मैच कर रहे हैं. इसी के साथ शाहरुख खान की कई गर्ल फैन ने इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किये हैं.

शाहरुख खान ने रचा इतिहास

बता दें, शाहरुख खान ने 90 के दशक में फिल्म दिवाना से बॉलीवुड डेब्यू किया था और इसके बाद शाहरुख खान ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि अपने 3 दशक से लंबे करियर में शाहरुख को कई फ्लॉप फिल्मों से भी गुजरना पड़ा. साल 2023 में शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी से एक ही साल में ढाई हजार करोड़ रुपये कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है.  ऐसा करने वाले शाहरुख इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इकलौते एक्टर हैं.

Featured Video Of The Day
Weather Update: Punjab में बाढ़ का सितम! पठानकोट में घरों में घुसा पानी, 30 अगस्त तक स्कूल बंद
Topics mentioned in this article