VIDEO: कपिल के शो में KKHH के 'राहुल' से हुई 'अंजलि' की मुलाकात, शाहरुख की मिमिक्री देख खूब हंसी काजोल

एक्ट्रेस काजोल की फिल्म सलाम वेंकी रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशंस के लिए वह कपिल शर्मा के शो में भी गई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची काजोल
नई दिल्ली:

पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिलता है. हर वीकेंड पर नए गेस्ट के साथ शो में की गई कॉमेडी दर्शकों को हंसाने में सफल होती है. इसी बीच शो में फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) के प्रमोशन के लिए काजोल स्टारकास्ट के साथ पहुंची थी. जहां कॉमेडियन जय विजय सचान ने शाहरुख बनकर काजोल ही नहीं बल्कि दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं सोशल मीडिया पर जय विजय सचान की काफी तारीफ हो रही है.

शाहरुख की मिमिक्री देख काजोल ने दिया ये रिएक्शन

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस काजोल अपनी फिल्म सलाम वेंकी की स्टार कास्ट यानी डायरेक्टर रेवती और एक्टर विशाल जेठवा के साथ बतौर गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं. इस दौरान शो में कॉमेडियन जय विजय सचान, शाहरुख बनकर स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने एक्टर शाहरुख खान की मिमिक्री शुरु की. वहीं कॉमेडियन की मिमिक्री देखकर जहां काजोल हंसी से लोट-पोट हो गईं तो वहीं कॉमेडियन की जमकर तारीफ की.

इतना ही नहीं कॉमेडियन जय विजय सचान ने 1998 की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के सीन्स भी रिक्रिएट किये, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया. इसमें वह राहुल बनकर काजोल के साथ कुछ सीन रिक्रिएट करते दिखें. बता दें, एक्ट्रेस काजोल की फिल्म सलाम वेंकी रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशंस में वह बिजी चल रही हैं. वहीं एक्ट्रेस के लिए द कपिल शर्मा शो एक रिलैक्सिंग टाइम साबित होता दिख रहा है.

Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC