शब्बीर अहलूवालिया के नए शो उफ्फ... ये लव है मुश्किल का आया प्रोमो, फैंस बोले- सुपरहिट है...

शबीर अहलुवालिया सोनी सब के अपकमिंग फैमिली रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल’ में एक बिल्कुल नए अवतार में मुख्य भूमिका निभाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शब्बीर आहलूवालिया के नए शो का प्रोमो आया सामने
नई दिल्ली:

कुमकुम भाग्य से फेमस हुए एक्टर शब्बीर अहलूवालिया अपने नए शो के साथ तैयार हैं. वह सोनी सब ने अपने आगामी रोमांटिक कॉमेडी शो ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल' में नजर आने वाले हैं, जिसका दिलचस्प टीजर सामने आया है. यह शो ह्यूमर और भावनाओं का ताजा मिश्रण पेश करता है और पारिवारिक जीवन की हलचल के बीच प्यार के परिवर्तनकारी ताकत को दर्शाता है. मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- सोच की तकरार, ऊपर से दो लड़ते भिड़ते परिवार. देखिए युग और कैरी की अनोखी कहानी उफ्फ ये लव है मुश्किल जल्दी ही सिर्फ. 

टेलीविजन के चहेते स्टार शब्बीर अहलूवालिया इस अनोखे शो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. टीजर से ही यह साफ हो जाता है कि शबीर कुछ नया और अलग करने की चाह में हैं. ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल' न सिर्फ शबीर के करियर का एक दमदार नया अध्याय है, बल्कि सोनी सब के विविधतापूर्ण कार्यक्रमों की लिस्ट में भी यह शो एक अनोखा स्थान बनाएगा.

सोनी सब के आगामी शो में युग सिन्हा की भूमिका निभा रहे, शब्बीर अहलूवालिया ने कहा, “मैं टेलीविज़न पर वापसी करके बेहद उत्साहित हूं, खासकर ऐसे किरदार के साथ जो मेरी अब तक निभाई गई किसी भी भूमिका से बिल्कुल अलग है. सालों तक ‘परफेक्ट हसबैंड' या रोमांटिक हीरो की भूमिकाएं निभाने के बाद, मैंने जानबूझकर ऐसा किरदार चुना है जो कई पहलू और अनूठापन लिए हुए है. ‘उफ्फ... ये लव है मुश्किल' सिर्फ एक किरदार की कहानी नहीं है, बल्कि ये एक दिलचस्प ‘ओपोज़िट्स अट्रैक्ट' लव स्टोरी है, जिसमें एक बेतरतीब परिवार में होने का पागलपन और प्यार भी शामिल है. मैं इस कहानी को सोनी सब पर जीवंत करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, और दर्शकों को युग और उसकी दीवानी दुनिया से मिलाने का बेसब्री से इंतज़ार है.”

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: 30% हिंदू कहां गए...कितने राज़ खुल गए? | Kachehri With Shubhankar Mishra