मोनालिसा के इस लुक को देख राखी सावंत ने कह दी ये बात, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

मोनालिसा (Monalisa) अपने लुक्स और अंदाज को लेकर आए दिनों सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. भोजपुरी फिल्मों के साथ ही मोनालिसा पॉपुलर टीवी शो 'नजर' में भी देखी गई हैं, फिलहाल तो इन दिनों वे 'नमक इश्क का' सीरियल में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मोनालिसा के इस फोटो पर आया राखी सावंत का खास कमेंट
नई दिल्ली:

मोनालिसा (Monalisa) अपने लुक्स और अंदाज को लेकर आए दिनों सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहती हैं. भोजपुरी फिल्मों के साथ ही मोनालिसा पॉपुलर टीवी शो 'नजर' में भी देखी गई हैं, फिलहाल तो इन दिनों वे 'नमक इश्क का' सीरियल में नजर आ रही हैं. जिसके लिए उन्हें दर्शकों से ढेरों प्यार मिला है. सोशल मीडिया पर भी मोनालिसा काफी पॉपुलर हैं. उन्हें फॉलो करने वालों की एक लंबी लिस्ट है. मोनालिसा चाहें किसी भी लुक में क्यों ना हों वे फैंस की हमेशा फेवरेट लिस्ट में जुड़ी रहती हैं. वेस्टर्न के साथ ही देसी लुक से भी सोशल मीडिया पर छा जाती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

सिल्क साड़ी में ढा रही हैं कहर

मोनालिसा (Monalisa) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. मोनालिसा ने पारंपरिक अंदाज में साड़ी पहनी हुई है, सिल्क की रेड और ग्रीन साड़ी को उन्होंने सीधे पल्ले में पहना है. इसके साथ मोनालिसा ने डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है जो उनके लुक को एन्हांस कर रहा है. मोनालिसा ने किसी दुल्हन की तरह हाथों में चुड़ा, मांग टीका और नथ पहनी हुई है. गले में उन्होंने पर्ल सेट पहना है, मोनालिसा का लुक किसी उत्तर भारतीय दुल्हन सरीखा लग रहा है. मोनालिसा का ये लुक बड़ा ही पसंद किया जा रहा है. लाल सिल्क साड़ी में मोनालिसा की इन तस्वीरों को कुछ ही घंटों में एक लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

राखी सावंत ने की तारीफ

मोनालिसा (Monalisa) के फैंस तो इन तस्वीरों को देख दीवाने हो ही रहे हैं, वहीं टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. मोनालिसा की इन फोटोज पर राखी सावंत ने कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम बहुत प्यारी और अच्छी लग रही हो'. एक यूजर ने लिखा 'बिल्कुल दुल्हन लग रही हैं. आपको बता दें कि मोनालिसा जब से बिग बॉस के घर का हिस्सा बनी हैं उनकी पॉपुलेरिटी का ग्राफ काफी हाई हुआ है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
New CJI Justice BR Gavai Oath Ceremony: देश के 52वें CJI बने जस्टिस बी आर गवई | President Murmu
Topics mentioned in this article