माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अभिनय के अलावा अपने डांस और अनोखे अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. बड़े पर्दे पर ही नहीं वे छोटे पर्दे पर भी अपना ग्लैमरस अंदाज दिखाने से पीछे नहीं हटतीं. इन दिनों वे टीवी के पॉपुलर शो डांस दीवाने के शो को जज करती नजर आ रही हैं. आए दिनों उनके एक से एक धमाकेदार वीडियो फैंस का दिल जीत लेते हैं. फिलहाल तो उनका एक डांस परफॉर्मेंस देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उनके दीवाने हो गए हैं. जी हां, हाल ही में उनका और एक्ट्रेस राधिका मदान का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है.
माधुरी के एक्सप्रेशन ने जीता फैंस का दिल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी (Madhuri Dixit) नीली साड़ी पहने नजर आ रही हैं वहीं राधिका मैजेंटा कलर की मिडी पहने दिखाई दे रही हैं. दोनों की एक्ट्रेस 'के सारा सारा' गान पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. यह 'पुकार' फिल्म का गाना है. जो साल 2000 में रिलीज हुई थी. इस डांस वीडियो को देख फैंस के लगातार कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'वाह क्या बात है' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'क्वीन आखिर क्वीन ही होती है'
छोटे पर्दे पर मचा रही हैं धमाल
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को आखिरी बार 'कलंक' फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में उनका डांस फैंस के खूब पसंद आया. वहीं राधिका मदान की बात करें तो उन्होंने अंग्रेजी मीडियम फिल्म से अपना खूब नाम कमाया, वहीं वे अब 'शिद्दत' फिल्म में सनी कौशल कौशल के साथ नजर आएंगी