क्योंकि सास भी कभी बहू थी की सविता वीरानी को इस शो में देख सकते हैं फैंस, बोलीं- 25 साल आगे बढ़ चुके हैं

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में सविता वीरानी के किरदार में फेमस हुईं एक्ट्रेस अपरा मेहता इन दिनों 'बींदणी' में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आ चुकी हैं अपरा मेहता

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीजन 2 इन दिनों काफी चर्चा में हैं. शो में कई पुराने किरदार लौटते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि सविता वीरानी यानी मिहिर की मां के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अपरा मेहता शो में नजर नहीं आने वाली हैं. लेकिन इन दिनों सन नियो चैनल पर प्रसारित होने वाला शो 'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' में वह नजर आ रही हैं, जिसकी चर्चा जोरों पर है. इस शो में एक्ट्रेस अपरा मेहता राजेश्री बुआ के किरदार में हैं, जो रूढ़िवादी महिला है. वह परिवार की सबसे बड़ी सदस्य हैं और परंपराओं का पालन करना उसके लिए बेहद अहम है. वह असल जिंदगी में अपने किरदार से बेहद अलग हैं.

अपने विचार साझा करते हुए अपरा मेहता ने कहा, "मेरा मानना है कि पुराने रीति-रिवाजों और संस्कारों के पालन से ही परिवार में सम्मान और एकता बनी रहती है, लेकिन अब समय बदल रहा है. महिलाओं को बराबरी का हक मिलना चाहिए. उन्हें हर अवसर मिलना चाहिए ताकि वे अपने दम पर मजबूत बन सकें. हम 21वीं सदी में 25 साल आगे बढ़ चुके हैं और अब पुराने और पिछड़े नियमों को छोड़ देना चाहिए. महिलाओं को शिक्षा, स्वतंत्रता और रोजगार के मौके मिलने चाहिए ताकि वे अपने फैसले खुद ले सकें और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें."

अपरा मेहता ने टीवी करियर को लेकर भी बातें साझा कीं. उन्होंने कहा, ''मैंने अब तक लगभग 35 डेली शो किए हैं और लगभग सभी बड़े चैनलों के साथ काम किया है. कुछ चैनल अब बंद हो चुके हैं, लेकिन अनुभव में शो अलग और खास ही रहे हैं. सन नियो चैनल मेरे लिए नया था. जब मैंने 'बींदणी' का कांसेप्ट और अपने किरदार को समझा, तो लगा कि यही शो मेरे लिए सही है. कहानी पसंद आने के चलते मैंने छह महीने के ब्रेक के बाद यह शो जॉइन किया. इस शो में मुझे पहली बार राजस्थानी पोशाक पहनने का मौका मिला. मुझे सच में यह बहुत पसंद आया.''

उन्होंने बताया, "राजेश्री बुआ का मेरा किरदार शो में बड़ी गंभीरता और गरिमा के साथ पेश किया गया है. बुआ परिवार की सबसे बड़ी सदस्य हैं और सभी का सम्मान उनके शब्दों और फैसलों से जुड़ा है. वह पुराने रीति-रिवाजों और परंपराओं में विश्वास करती हैं."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AMU Campus में घुसकर बदमाशों ने टीचर दानिश अली पर बरसाई गोलियां, मची सनसनी | UP News