'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका और शोएब ने सेलिब्रेट की मैरिज एनिवर्सरी, एक्ट्रेस ने नाम बदल कर रखा था फैजा

'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दीपिका और शोएब
नई दिल्ली:

'ससुराल सिमर का' फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है. एनिवर्सरी की क्यूट फोटो उनकी ननद सबा इब्राहिम ने  इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में कपल केक कटिंग करते हुए दिख रहा है. दीपिका जहां ब्लू स्पोर्ट्स आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं उनके पति शोएब ह्वाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं. कुछ फोटो में उनकी ननद भी दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उनकी ननद ने लिखा है, खुशी आए गम आए, ये साथ यूं ही बना रहे. 

बता दें कि दोनों ने 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. दीपिका और शोएब की शादी खूब चर्चा में रही थी. दीपिका की यह दूसरी शादी थी. शोएब से निकाह के लिए दीपिका ने इस्लाम कबूला था और अपना नाम बदल कर फैजा कर लिया था. इसके लिए उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा और दोनों काफी ट्रोल हुए.  दीपिका की शादी शोएब के पैतृक गांव यूपी के मौदाहा में हुई, जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल हुए. 

 बता दें कि दीपिका और शोएब इस शादी से खुश हैं और आए दिन इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटोज और लाइफ स्टाइल वीडियोज शूट करते रहते हैं. दीपिका और शोएब की मुलाकात शो ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. शो में दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. 

दीपिका ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली शादी रौनक सैम्सन से हुई थी जो एक पायलट हैं. एक्ट्रेस बनने से पहले दीपिका एयर होस्टेस थीं. हालांकि दोनों का बाद में तलाक हो गया. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका कक्कड़ टीवी शो ससुराल सिमर का के अलावा ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो', ‘कयामत की रात' और ‘कहां हम कहां तुम' में नजर आ चुकी हैं. वहीं बॉलीवुड फिल्म ‘पलटन' में भी काम कर चुकी हैं. दीपिका रियलिटी शो बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक बारिश-बाढ़ से तबाही, कहीं भूस्खलन तो कहीं जलभराव | X Ray Report