साराभाई वर्सेस साराभाई के रोसेश का मजेदार वीडियो, पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो की वायरल स्पीच को किया कॉपी, लोगों की छूटी हंसी

साराभाई  वर्सेज सारा भाई के रोसेश यानी एक्टर राकेश कुमार ने मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह पाकिस्तानी लीडर बिलावल भुट्टो की स्पीज का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Viral Funny Video पाकिस्तान के रोसेश का भारत के रोसेश का जवाब
नई दिल्ली:

एक्टर राजेश कुमार, जिन्होंने रोसेश का किरदार फेमस सीरियल साराभाई वर्सेज साराभाई में निभाया था. उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किया, जिसमें वह पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो जरदारी के एक वायरल वीडियो को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हें इन दिनों इंटरनेट पर पाकिस्तान का रोसेश कहा जा रहा है. वीडियो में राकेश कुमार रोसेश की आवाज में बिलावल भुट्टो की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और हंसने वाली इमोजी शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

राजेश कुमार ने कहा, कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं, चोर रात के अंधेरे में हमला करते हैं... अगर इनमें हिम्मत होती तो ये सुबह आते. टिंग टॉन्ग करते और कहते भैया आने दो. राकेश कुमार ने यह वीडियो पाकिस्तान की संसद में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बिलावल भुट्टो जरदारी के वायरल भाषण की नकल करते हुए कही है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस किया था कि बिलावल भुट्टो की स्पीच रोसेश के बोलने के तरीके से काफी मिलता जुलता है, जिसके बाद इंटरनेट पर कई मीम्स वायरल हुए. इसके चलते राजेश कुमार ने पब्लिक डिमांड पर यह मजेदार वीडियो वायरल शेयर किया है. इस पर फैंस ने हंसने वाली इमोजी की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, उसपे कॉपीराइट का दावा ठोक दो. दूसरे यूजर ने लिखा, वाह यह हर समय की सबसे बड़ी रील होने वाली है. 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Rahul Gandhi ने कहा- 'पाकिस्तान के खिलाफ सरकार ने सेना के हाथ बांध दिए'