आदित्य सिंह राजपूत के बाद 'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन, पढ़ें खबर

स्प्लिट्सविला फेम आदित्य सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिन बाद अब टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की कार दुर्घटना के बाद मौत की खबर सामने आई है. इस खबर से फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'साराभाई वर्सेज साराभाई' फेम एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का हुआ निधन
नई दिल्ली:

बीते दिनों जहां स्प्लिट्सविला फेम आदित्य सिंह राजपूत के अचानक निधन ने फैंस को चौंका दिया था तो वहीं अब टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, पॉपुलर टीवी शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' जैस्मीन के रोल से फेमस हुई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर को निर्माता जेडी मजेठिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. फैंस के लिए यह खबर किसी झटके से कम नहीं है. वहीं लोगों और सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरु कर दिया है. 

निर्माता जेडी मजेठिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "जीवन बहुत अप्रत्याशित है. एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस, खास दोस्त वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई बनाम साराभाई की 'जैस्मीन' के रूप में जाना जाता है उनका निधन हो गया. वह उत्तर में एक दुर्घटना का शिकार हो गईं हैं. परिवार उन्हें कल सुबह लगभग 11 बजे मुंबई अंतिम संस्कार के लिए लाएगा. RIP वैभवी, " हालांकि इसके अलावा एक्ट्रेस के एक्सीडेंट की खबर की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.

निर्माता की स्टोरी देखने के बाद फैंस सदमे में हैं. गौरतलब है कि जे डी मजेठिया खिचड़ी और बा बहू और बेबी जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं एक्टर और निर्माता की स्टोरी पढ़ने के बाद अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने भी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है. 

वैभवी की बात करें तो दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई 'छपाक' और 'तिमिर' (2023) में काम कर चुकीं एक्ट्रेस को साराभाई वर्सेज साराभाई में जैस्मीन के रोल के लिए जाना जाता है. वहीं शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था, जिससे उनके फैन फॉलोइंग भी बनी थी. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सिटी लाइट्स, क्या कसूर है अमला का, जैसे टीवी सीरियल और बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें देखा गया था. 

'जोगीरा सारा रा रा' का प्रमोशन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा ने NDTV से की खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?