साराभाई वर्सेस साराभाई की मासूम 'मोनिशा' को 20 साल बाद देख हक्के-बक्के रह गए फैन्स, बोले- क्या से क्या हो गया

साराभाई वर्सेस साराभाई की एक्ट्रेस आज भी टीवी का जाना माना नाम हैं, लेकिन जिन लोगों ने उन्हें तब देखा था, उनके लिए अब इस एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
साराभाई वर्सेस साराभाई की मोनिशा की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई (Sarabhai vs Sarabhai)' के किरदार और उसके डायलॉग्स आज भी लोगों के दिलों में ताजा है. करीब 20 साल पहले टेलीकास्ट हुए इस सीरियल में मोनिशा साराभाई के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस आज भी टीवी का जाना माना और बेहद पॉपुलर नाम हैं, लेकिन जिन लोगों ने उन्हें तब देखा था उनके लिए पहचानना मुश्किल होता है कि ये वहीं हैं. हम बात कर रहे हैं, अनुपमा शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की. रूपाली ने ही ‘साराभाई वर्सेस साराभाई' मोनिशा का रोल प्ले किया था.

फिल्मों से की थी शुरुआत

रूपाली गांगुली ने टीवी पर अपनी शुरुआत साल 2000 में सीरियल 'सुकन्या' के साथ की थी. इसके बाद 'जिंदगी तेरी मेरी कहानी' और 'संजीवनी' जैसे सीरियल का वो हिस्सा रहीं. शामिल हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान 2004 में आए शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से मिली. इसके पहले रूपाली फिल्मों में काम कर चुकी थीं, उन्होंने साल 1996 में मिथुन चक्रवर्ती के साथ फिल्म अंगारा में काम किया था. 1997 में उन्हें गोविंदा के साथ फिल्म ‘दो आंखें, बारह हाथ' में काम किया. रूपाली ने कई और फिल्में की लेकिन फिल्मों में वह नाम नहीं कमा पाईं.

अनुपमा ने बदल दी किस्मत

साराभाई वर्सेस साराभाई के बाद साल 2020 में शुरू हुए शो अनुपमा ने तो रूपाली को शोहरत की बुलंदी पर बैठा दिया. आज वे घर-घर में अनुपमा के नाम से जानी जाती हैं और ये शो टीआरपी की लिस्ट में सबसे आगे रहता है. इस शो ने उन्हें हर दिल अजीज बना दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Bangkok का काला सच, Babbar Khalsa International को बड़ी चोट! देखें Top News