Bigg Boss 18 Shocking Eviction: बिग बॉस 18 के मिड वीक में होगा शॉकिंग इविक्शन, नॉमिनेट भी नहीं फिर भी कट जाएगा शो से पत्ता!

Bigg Boss 18 Mid Week Elimination: बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में मिड वीक इविक्शन की झलक देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sara Khan Eviction: बिग बॉस 18 से 24 घंटे के भीतर इविक्ट होंगी सारा अरफीन खान
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: बिग बॉस 18 के एपिसोड में हर दिन नया झगड़ा देखने को मिल रहा है. जहां शुरूआत अविनाश मिश्रा से हुई तो वहीं अब रजत दलाल की बहस देखने को मिल रही है. इसी बीच दूसरे वीकेंड का वार पर हेमा शर्मा का इविक्शन देखने को मिला. लेकिन इसी बीच बिग बॉस ने BB18 के दर्शकों को बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड का प्रोमो दिखाते हुए झटका दिया है. दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड की झलक में बिग बॉस मिड वीक इविक्शन का ऐलान करते हैं और उन्हें केवल 24 घंटे के भीतर शो छोड़ने की मोहलत देते हुए नजर आते हैं. 

दरअसल, बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अरफीन को अविनाश मिश्रा के साथ जेल जाते हुए दिखाया जाता है. इसके बाद उन्हें एक ऑडियो क्लिप सुनाया जाता हैं. जहां अरफीन कहते है कि सारा को जेल में नहीं होना चाहिए. इसके बाद सारा हैरान नजर आती हैं. वहीं बिग बॉस कहते हैं, अरफीन के अनुसार, सारा को घर में नहीं होना चाहिए. 24 घंटे में सारा घर से बाहर हो जाएगी. इसे सुनकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं. 

इसके अलावा प्रोमो में चाहत पाडें और अविनाश मिश्रा के बीच तीखी तकरार देखने को मिलती है. दरअसल, चाहत, अविनाश पर जेल में पानी फेंक देती है, जिसके बाद वह एक्ट्रेस को गंवार कहते हैं और कहते हैं कि आप अलर्ट रहें. वहीं चाहत कहती है कि आपने मुझे इसलिए बुलाया क्योंकि मैं गांव से हू. वह कहता है कि इसका मतलब जानता है. एक्ट्रेस कहती है मैं आपको इसका मतलब बताऊंगी. वह कहता है मुझे पता है कि वह मुझे दिल से प्यार करती है. वह कहती है कि मेरे सैंडल भी तुमसे प्यार नहीं करे. मैं तुम जैसे लोगों पर थूकती हूं.

इस मजेदार प्रोमो को देखने के बाद लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. जहां फैंस यह जानना चाहते हैं कि चाहत ने पानी क्यों फेंका तो वहीं कई लोग उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं. जबकि कई यूजर्स उन्हें ओवर रिएक्ट ना करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. जबकि सारा आरफीन खान के इविक्शन से सभी हैरान नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Prashant Kishore ने बिहार के चुनावी समीकरण पर क्या कहा? | NDTV Exclusive