पिता सैफ के साथ सारा अली खान पहुंचीं 'कॉफी विद करण' में
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कॉफी विद करण 6' में सारा और सैफ
पिता के साथ मौज-मस्ती करती दिखीं सारा
'केदारनाथ' से करने जा रहीं डेब्यू
Viral Video: चिल्लाकर बोलीं सारा अली खान, हां मैं विचित्र हूं और मेरी फैमिली अजीब....
होस्ट करण जौहर ने सैफ से पूछा कि तुम सारा के बॉयफ्रेंड से कौन-से तीन सवाल करोगे? इसपर सैफ ने पॉलिटिकल व्यूज, ड्रग्स और पैसे से जुड़ा सवाल का जिक्र किया. मजाकिया लहेजे में सैफ ने कह दिया कि मैं पूछूंगा यदि तुम्हारे पास पैसे हैं तो ले जाओ इसे...
Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 5: 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' की कमाई में गिरावट जारी, सोमवार को बटोरे इतने
जब सारा अली खान से उनकी च्वाइज्स से जुड़े सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि वह रणबीर कपूर को डेट नहीं बल्कि उनके साथ शादी करना चाहेंगी. सारा कहती हैं कि वह 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के अभिनेता कार्तिक आर्यन को डेट करेंगी. यह सुन सैफ कहते हैं क्या उसके पास पैसा हैं? अगर पैसा है तो ले जाओ.. सैफ की इस बात पर तीनों हंसने लगे. फिर सारा आगे कहती हैं कि आपको यह बोलना सोभा नहीं देता. आपको यह कहना बंद करना चाहिए.
बता दें, सारा अली खान, सैफ और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं. 25 वर्षीय सारा का जन्म सितंबर, 1993 को हुआ था. सारा के दो छोटे भाई भी हैं इब्राहिम और तैमूर अली खान (सौतेला भाई). सारा जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' से सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' में भी नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India