सपना चौधरी के गाने पर थिरकीं हिना खान, जन्मदिन पर खूब लगाए 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर ठुमके

'बिग बॉस 11' में नजर आईं हिना खान (Hina Khan) के 31वें जन्मदिन के वीडियो में एक्ट्रेस सपना चौधरी के गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sapna Choudhary के गानों पर थिरकतीं हिना खान और बिनाफ्शा सूनावाला.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हिना खान ने सेलिब्रेट किया 31वां जन्मदिन
सपना चौधरी के गाने पर थिरकीं एक्ट्रेस
'बिग बॉस 11' के स्टार्स भी हुए पार्टी में शामिल
नई दिल्ली: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गाने शादियों से लेकर पार्टियों की जान बन गए हैं. खासकर उनके सॉन्ग 'तेरी आंख्या का यो काजल (Teri Aakhya Ka Yo Kajal)' में थिरके बिना पार्टी अधूरी-अधूरी सी लगती है. इसी बीच सपना चौधरी की 'बिग बॉस (Bigg Boss 11)' में दोस्त रहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपना 31वां जन्मदिन 2 अक्टूबर को सेलिब्रेट किया. 'बिग बॉस 11' के स्टार्स से भरी इस पार्टी में सपना चौधरी तो शामिल नहीं हो पाईं, लेकिन उनके गानों ने सपना चौधरी की कमी महसूस नहीं होने दी. हिना खान के 31वें जन्मदिन के वीडियो में एक्ट्रेस सपना चौधरी के गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं. हिना के साथ बिनाफ्शा सूनावाला भी जबरदस्त अंदाज में नाच रही हैं.

सपना चौधरी ने लेडीज संगीत पर जमाया रंग, यूं लगाए ठुमके Video हुआ वायरल

देखें, वीडियो....सपना चौधरी ने दलेर मेहंदी के साथ लगाए ठुमके, 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर मचाया धमाल...देखें Video

मालूम हो कि, सपना चौधरी और हिना खान की दोस्ती 'बिग बॉस' में काफी चर्चित रही थी. सपना अक्सर हिना की बातें मानती थी. वैसे, सपना चौधरी और हिना खान ने शो के अंदर एक बार इसी हरियाणवी गाने पर परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीता था.

देखें, वीडियो... Bigg Boss 12: अनूप जलोटा-जसलीन के रिलेशनशिप में इस कंटेस्टेंट ने लगाई आग, ब्रेकअप की आई बात

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस हिना खान के जन्मदिन पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जेसवाल ने सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया. 'बिग बॉस 11' में हिना के साथ शामिल हुए विकास गुप्ता, प्रियंक शर्मा और बिनाफ्शा सूनावाला इस पार्टी में शामिल हुए. इनके अलावा रोहन मेहरा, रवि दुबे समेत कई टीवी स्टार्स भी हिना की बर्थडे पार्टी में पहुंचे.

देखें, हिना खान के जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो...   काजल राघवानी डिनर के लिए पहुंचीं रेस्टॉरेंट, ऑर्डर आया तो बोलीं- 'इतना बड़ा डोसा'... देखें Video

मालूम हो कि, हिना खान 'बिग बॉस सीजन 11' में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थी, हिना अपने खेल के अंदाज से फिनाले राउंड तक पहुंची और रनरअप भी रहीं. स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान देशभर में मशहूर हुईं हिना जल्द ही एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का कैरेक्टर प्ले करेंगी. हालांकि, यह पहला मौका है जब हिना खान नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: 9 Terror Camps तबाह, 100 आतंकी ढेर, Operation Sindoor पर DGMO बोले
Topics mentioned in this article